scriptबच्चे के दांत आने से पहले मसूड़ों की सफाई पर ध्यान दें | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

बच्चे के दांत आने से पहले मसूड़ों की सफाई पर ध्यान दें

4 Photos
6 years ago
1/4

माता-पिता नवजात बच्चे के मुंह और दांतों की सफाई को लेकर फिक्र नहीं करते हैं। शिशु के दांत आने का समय तय होता है और सफाई नहीं करने से ओरल कैविटी की आशंका रहती है।

2/4

ऐसे में मसूड़ों को साफ करना चाहिए। जब बच्चे के दांत आएंगे तब उसके दांतों में कीड़े लगने का खतरा अधिक रहेगा। मसूड़े का रंग उसकी सेहत बता देता है।

3/4

मसूड़े का रंग कोरल पिंक है तो वे हैल्दी है। अगर रंग लाल या काला हो गया है तो इसका मतलब स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है। उसमें किसी तरह की तकलीफ है तो दांत संबंधी रोग तेजी से फैलता है।

4/4

दांत की बीमारी बहुत गंभीर है क्योंकि इसमें होने वाला दर्द काफी परेशान करता है। ठीक होने में समय भी लगता है। बच्चों से बड़ों को दिन में दो बार ब्रश जरूर करना चाहिए।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.