scriptपढ़े-लिखे युवाओं को क्यों नहीं मिल रही नौकरी? 87.5 % लोगों का कहना – रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे… | Why are educated youth not getting jobs? 87.5% people say - they are wandering from door to door for employment... | Patrika News
बिलासपुर

पढ़े-लिखे युवाओं को क्यों नहीं मिल रही नौकरी? 87.5 % लोगों का कहना – रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे…

CG News: पत्रिका के सर्वे में जुड़े शहरवासियों ने हमसे अपने विचार साझा किए। 87.5 प्रतिशत शहरवासियों ने कहा कि उनके घर परिवार और दोस्तों में ऐसे लोग हैं जो अधिक पढ़े-लिखे होकर भी बेरोजगार हैं।

बिलासपुरApr 18, 2024 / 03:53 pm

Shrishti Singh

Bilaspur News: अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार, भारत में बिना स्कूली शिक्षा वाले युवाओं की तुलना में उच्च शिक्षित युवाओं के बेरोजगार होने की संभावना अधिक है। भारत के श्रम बाजार पर आईएलओ की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में स्नातकों के लिए बेरोजगारी दर 29.1% थी, जो पढ़ या लिख नहीं सकने वाले लोगों की 3.4% से लगभग नौ गुना अधिक है। माध्यमिक या उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के लिए बेरोजगारी दर 18.4% थी, जोकि छह गुना अधिक थी। पत्रिका सर्वे के माध्यम से जानना चाहा कि इस रिपोर्ट पर शहरवासियों की राय क्या है। जिस पर पत्रिका के सर्वे में जुड़े शहरवासियों ने हमसे अपने विचार साझा किए। 87.5 प्रतिशत शहरवासियों ने कहा कि उनके घर परिवार और दोस्तों में ऐसे लोग हैं जो अधिक पढ़े-लिखे होकर भी बेरोजगार हैं।
यह भी पढ़ें

District Hospital Raipur: जिला अस्पताल के मरीज परेशान, हार्ट, किडनी और लीवर के डॉक्टरों की नहीं मिल रही सेवाएं

क्या आपको अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट के विषय में जानकारी है ?

75 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, वहीं 25 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें इस रिपोर्ट की जानकारी है।
अधिक पढ़ लिख जाने के बाद भी युवाओं के पास नौकरियों की कमी क्यों बनी हुई है ?

62.5 ने कह, पढ़ाई के दौरान प्रैक्टिकल ज्ञान की कमी के चलते नौकरियां नहीं मिलती 37.5 ने कहा कंपटिशनअधिक है इसलिए नौकरियां नहीं मिलती
आपके दोस्त-परिवार में ऐसे लोग हैं जो अधिक पढ़े-लिखे होने के बाद भी बेरोजगार हैं?

87.5 प्रतिशत लोगों ने कहा हां वहीं महज 12.5 प्रतिशत लोगों ने कहा नहीं

क्या आपको ऐसा लगता है कि अधिक पढ़-लिख जाने से लोग छोटी नौकरियों को हीन भाव से देखते हैं ?
75 प्रतिशत लोगों ने कहा हां वहीं महज 25 प्रतिशत लोगों ने कहा नहीं

यह भी पढ़ें

जांजगीर चांपा में बड़ा हादसा! सगे भाइयों के घर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख…

Home / Bilaspur / पढ़े-लिखे युवाओं को क्यों नहीं मिल रही नौकरी? 87.5 % लोगों का कहना – रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो