scriptरेलवे पुलिस को मिली एक और सफलता, ई-टिकट में कालाबाजारी कर लाखों रुपए कमाने वाला दलाल गिरफ्तार | Ticket broker arrested with E-ticket | Patrika News

रेलवे पुलिस को मिली एक और सफलता, ई-टिकट में कालाबाजारी कर लाखों रुपए कमाने वाला दलाल गिरफ्तार

locationबिलासपुरPublished: Nov 19, 2018 07:05:35 pm

आरोपी तीन पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर ई टिकट की कालाबाजारी कर लोगों को टिकट मूल्य के तय मूल्य से डेढ़ सौ से दो सौ रुपए अतिरिक्त वसूल रहा था।

Chhattisgarh news

रेलवे पुलिस को मिली एक और सफलता, ई-टिकट में कालाबाजारी कर लाखों रुपए कमाने वाला दलाल गिरफ्तार

रायपुर. बिलासपुर के तालापारा रोड में आरई एंड आईटी संचालक के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए सीआईबी (गुप्तचर शाखा) ने अवैध तरीके से ई टिकट की दलाली करने वाले वी कामेश्वर राव पिता व्ही राममूर्ति राव (65) को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर ई टिकट की कालाबाजारी कर लोगों को टिकट मूल्य के तय मूल्य से डेढ़ सौ से दो सौ रुपए अतिरिक्त वसूल रहा था।
सीआईबी टीम ने जांच के दौरा वीके राव 54 नामक यूजर आईडी से 9 नग ई टिकट, लूनर 81 से 6 नग व पवन द्रासी यूजर आईडी से 5 नग ई टिकट का प्रिंट जब्त किया है। पूछताछ में टीम को पता चला की आरोपी ई टिकट का भुगतान अपने एसबीआई के खाते के अलावा कर्मचारी संध्या कश्यप के एसबीआई व केंनरा बैंक के खाते से किया करता था। बीस टिकट की कीमत 20 हजार 416 रुपए व कम्प्यूटर मोनिटर, सीपीयू, प्रिंटर व केबल व अन्य समान बरामद किए है।
जब्त समानों की कीमत 55 हजार व नगदी रकम मिलकार 76 हजार का समान जब्त किया है। आरोपी पर रेलवे एक्ट की धारा 143 व 179 के तहत कार्रवाई की गई है। टीम त्योहारी सीजन को देखते हुए लगातार सूचना के आधार पर ई टिकट की दलाली होने की संभावना पर छापेमारी अभियान चला रही है। यह अभियान 31 दिसम्बर तक चलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो