script

रेलवे को हजारों रुपए चूना लगाने वाला टिकट दलाल गिरफ्तार, सामान और ई टिकट बरामद

locationबिलासपुरPublished: Nov 19, 2018 03:53:07 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

कार्रवाई: यह अभियान 31 दिसम्बर तक चलेगा

The ticket broker arrested for leasing thousands of rupees to the rail

रेलवे को हजारों रुपए चूना लगाने वाला टिकट दलाल गिरफ्तार, सामान और ई टिकट बरामद

बिलासपुर. तालापारा रोड में आरई एंड आईटी संचालक के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए सीआईबी (गुप्तचर शाखा) ने अवैध तरीके से ई टिकट की दलाली करने वाले वी कामेश्वर राव पिता व्ही राममूर्ति राव (६५) को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर ई टिकट की कालाबाजारी कर लोगों को टिकट मूल्य के तय मूल्य से डेढ़ सौ से दो सौ रुपए अतिरिक्त वसूल रहा था। सीआईबी टीम ने जांच के दौरा वीके राव ५४ नामक यूजर आईडी से ९ नग ई टिकट, लूनर ८१ से ६ नग व पवन द्रासी यूजर आईडी से ५ नग ई टिकट का प्रिंट जब्त किया है। पूछताछ में टीम को पता चला की आरोपी ई टिकट का भुगतान अपने एसबीआई के खाते के अलावा कर्मचारी संध्या कश्यप के एसबीआई व केंनरा बैंक के खाते से किया करता था। बीस टिकट की कीमत २० हजार ४१६ रुपए व कम्प्यूटर मोनिटर, सीपीयू, प्रिंटर व केबल व अन्य समान बरामद किए है। जब्त समानों की कीमत ५५ हजार व नगदी रकम मिलकार ७६ हजार का समान जब्त किया है। आरोपी पर रेलवे एक्ट की धारा १४३ व १७९ के तहत कार्रवाई की गई है। टीम त्योहारी सीजन को देखते हुए लगातार सूचना के आधार पर ई टिकट की दलाली होने की संभावना पर छापेमारी अभियान चला रही है। यह अभियान ३१ दिसम्बर तक चलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो