scriptकपड़ा कारोबारी सावधान! कार में पहुंची ये शातिर महिलाएं, खरीदारी की आड़ में डेढ़ लाख रुपए की साड़ी ले उड़ीं | Textile traders beware! These cunning women arrived in a car, stole sarees worth 1.5 lakhs under the pretext of shopping | Patrika News
बिलासपुर

कपड़ा कारोबारी सावधान! कार में पहुंची ये शातिर महिलाएं, खरीदारी की आड़ में डेढ़ लाख रुपए की साड़ी ले उड़ीं

CG Crime News: पुलिस के अनुसार खपरगंज निवासी उमा अग्रवाल पति संजीव अग्रवाल (58) की कोसा साड़ी सेंटर व कुर्ता बिक्री की दुकान चलाती हैं।

बिलासपुरApr 28, 2024 / 05:37 pm

Shrishti Singh

bilaspur crime news

Bilaspur Crime News: कार में सवार आधा दर्जन महिलाएं 2 पुरुषों के साथ साड़ी व अन्य कपड़े खरीदने पहुंचीं। साड़ी देखने के बहाने उन्होंने दुकान से 25 से 30 साड़ी पार कर दिया। आरोपियों के जाने के बाद साड़ी की काऊंटिंग दौरान चोरी का पता चला। शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर महिलाओं की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार खपरगंज निवासी उमा अग्रवाल पति संजीव अग्रवाल (58) की कोसा साड़ी सेंटर व कुर्ता बिक्री की दुकान चलाती हैं। 25 अप्रैल की शाम 7.20 बजे पहुंची 6 महिलाएं व दो पुरुष साड़ियां देखने लगे।

यह भी पढ़ें

जानें हमारे छत्तीसगढ़ के जबरदस्त व्यंजनों के बारे में, टेस्ट करते ही मुंह से निकलेगा – वाह क्या चीज है…

दुकान का स्टाफ महिलाओं को कोसा साड़ी दिखा रहा था, इस दौरान महिलाएं साड़ी को फैला कर आड़ में 25 से 30 साड़ी चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर महिलाओं के द्वारा चोरी करने का पता चला।दुकान संचालक उषा अग्रवाल की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर सीसीटीवी कैमरे खंगाल महिलाओं के जाने के रास्ते को तलाश रही है।

Home / Bilaspur / कपड़ा कारोबारी सावधान! कार में पहुंची ये शातिर महिलाएं, खरीदारी की आड़ में डेढ़ लाख रुपए की साड़ी ले उड़ीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो