script

कहीं आप की ट्रेन तो नहीं हो गई है रद्द, पढ़े पूरी खबर

locationबिलासपुरPublished: Jan 28, 2019 01:13:11 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

चांपा रेलवे स्टेशन में इंटरलॉकिंग कार्य, 5 ट्रेने प्रभावित

Somehow you have not been trained, canceled, read full news

कहीं आप की ट्रेन तो नहीं हो गई है रद्द, पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर. बिलासपुर रेल मंडल के चांपा स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण, तीसरी व चौथी रेल लाइन परियोजना को यार्ड से जोडने के लिए नान इंटर लॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। नान इंटर लॉकिंग कार्य के चलते रविवार को लगभग २५ ट्रेनें प्रभावित रहीं। वहीं सोमवार को भी कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। मालूम हो कि चांपा स्टेशन में चल रहे कार्य के चलते रेलवे ने २७ दिनों का ब्लॉक ले रखा है। इधर यात्रियों को गंतव्य तक आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। रोजाना काम पर आने वाले लोग भी परेशान है। रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे सुधार के बाद लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। बाहर प्रदेश के आने वाले अधिकांश यात्रियों को रद्द गाडिय़ों की जानकारी नही हो पाती है
जिसके चलते उन्हें भटकना भी पड़ता है।
रद्द होने वाली ट्रेनें
68738/68737 बिलासपुर-रायगढ
68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड
58210 बिलासपुर-गेवरारोड
58212 बिलासपुर-गेवरारोड
68731/68732 बिलासपुर-गेवरारोड
68735/68736 रायगढ-बिलासपुर
18801/18803 कोरबा-रायपुर एक्स.
18802/18804 रायपुर-कोरबा एक्स.
13426 सूरत-माल्दा साप्ताहिक एक्स.
12767 नांदेड-सांतरागाछी साप्ता. एक्स.
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें
ा 58117/58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द।
ा 58203/ 58204 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर गेवरा-बिलासपुर के बीच रद्द।
ा 58111/58112 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर झारसुगुड़ा-इतवारी के बीच रद्द।
ा 58113/ 58114 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच
ा 12410 निजामुद्दीन-रायगढ गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर-रायगढ के बीच २९ व ३० जनवरी को रद्द।
ा 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 30 व 31 जनवरी को रायगढ-बिलासपुर के बीच रद्द।
ा 18239 गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्स. गेवरारोड-बिलासपुर के बीच रद्द।
ा 18237 गेवरारोड-अमृतसर छग एक्स. गेवरारोड़-बिलासपुर के बीच रद्द ।
ा 22648 त्रिवेन्द्रम-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर से कोरबा के बीच रद्द।
बिलासपुर स्टेशन में फुट ओवरब्रिज का विस्तार कल से, २ ट्रेनें रद्द, 3 चलेंगी विलम्ब से
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में हावडा एंड के फुटओवर ब्रिज का विस्तार का कार्य २९ जनवरी को किया जाएगा। एफओबी का विस्तार प्लेटफार्म नं. 2-3 से प्लेटफार्म नं. 4-5 तक किया जाएगा। फुट ओवर ब्रिज २० फुट चौड़ा बन रहा है। मंगलवार को सुबह 8 बजे से शाम ७.25 बजे तक चलेगा। इस दौरान दो मेमू को रद्द किया गया है। वहीं तीन ट्रेनें लगभग १ घंटे की देरी से चलेगी। कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के प्लेफफार्म भी बदला जाएगा। फुट ओवर ब्रिज चौड़ीकरण का काम लगभग ढाई करोड़ की लागत से हो रहा है।
देर से चलने वाली ट्रेनें
12130 हावडा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस को झारसुगुडा व बिलासपुर के बीच 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। 12102 हावडा-कु र्ला सुपर डिलेक्स एक्सप्रेस को झारसुगुडा व बिलासपुर के बीच 1 घंटे 10 मिनट नियंत्रित रहेगी। 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को झारसुगुडा व बिलासपुर के बीच 45 मिनट नियंत्रित की जायेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो