scriptसर ये तो एम्बूलेंस हैं, इसकी क्या चैकिंग। लेकिन जब खोला गया एम्बूलेंस का गेट तो फटी की फटी रह गईं पुलिस की आंखें | Police caught 1000kg hemp from ambulance | Patrika News

सर ये तो एम्बूलेंस हैं, इसकी क्या चैकिंग। लेकिन जब खोला गया एम्बूलेंस का गेट तो फटी की फटी रह गईं पुलिस की आंखें

locationबिलासपुरPublished: Apr 02, 2019 11:44:21 pm

Submitted by:

BRIJESH YADAV

एम्बूलेंस में मरीज की जगह रखीं थी गांजे की खेप, 10 क्वंटल गांजा देख दंग रह गए पुलिस अधिकारी

Police caught 1000kg hemp from ambulance

सर ये तो एम्बूलेंस हैं, इसकी क्या चैकिंग। लेकिन जब खोला गया एम्बूलेंस का गेट तो फटी की फटी रह गईं पुलिस की आंखें

बिलासपुर. गौरेला थानांतर्गत ग्राम आमाडोब स्थित चेकिंग पाइंट पर रविवार रात एसएसटी टीम ने एंबुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे 1 तस्कर को पकड़ा। दूसरा तस्कर मौका पाकर फरार हो गया। एंबुलेंस से 10 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
गौरेला पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब 10 बजे ग्राम आमाडोब स्थित चेकिंग प्वाइंट पर जांच के दौरान एसएसटी टीम ने एंबुलेंस को रोकवाया। एंबुलेंस के अंदर मरीज के बजाय बोरियां भरी थी। एंबुलेंस का चालक एसएसटी टीम को देखकर एंबुलेंस छोड़कर फरार हो गया। एंबुलेंस में बैठक दूसरे युवक को टीम ने पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम कमल सरोदे पिता देवकरण (45 ) निवासी ग्राम दुलरभाठा जिला खंडवा मध्यप्रदेश बताया। एंबुलेंस से टीम ने बोरियों में भरा 10 क्विंटल गांजा बरामद किया। एंबुलेंस में पुलिस को दो नंबर प्लेट मिले, जिसमें एक नंबर सीजी 10 एटी 9825 और दूसरे में एमपी 10 टीई 1378 लिखा था। एंबुलेंस का असली नंबर एमपी 18 टीई 1378 है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उक्त गांजे को अपने अन्य साथी के साथ केंवची से मध्य प्रदेश खंडवा ले जा रहे थे। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ( बी) के तहत अपराध दर्ज किया। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
2 किलो गांजा समेत महिला गिरफ्तार
रतनपुर पुलिस ने सोमवार सुबह महामाया पारा में रहने वाली एक महिला को दो किलो गांजा समेत पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर रतनपुर पुलिस ने महामाया पारा पीपल पेड़ चौक निवासी बिमला बाई पति पुरूषोत्तम सूर्यवंशी ( 55) के घर में दबिश दी। उसके कब्जे से पुलिस ने 2 किलो गांजा बरामद किया। पूछताछ में बिमला बाई ने बिक्री करने के लिए गांजा घर में रखना स्वीकार किया। उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Police caught 1000kg <a  href=
hemp from ambulance” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/02/gourela_ganja_4370115-m.jpg”>

ट्रेंडिंग वीडियो