scriptप्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध, मोदी के सामने ही लगाए गए भाजपा मुर्दाबाद के नारे | Narendra Modi's slogan in front of Narendra Modi | Patrika News
बिलासपुर

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध, मोदी के सामने ही लगाए गए भाजपा मुर्दाबाद के नारे

वीआईपी गेट के पास ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

बिलासपुरSep 22, 2018 / 05:30 pm

Amil Shrivas

Narendra Modi's slogan in front of Narendra Modi

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध, मोदी के सामने ही लगाए गए भाजपा मुर्दाबाद के नारे

बिलासपुर. जांजगीर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा में सेंध लगाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ही भाजपा मुर्दाबाद, पीएम, सीएम रमन सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए। यह नारे बाजी वीआईपी गेट के पास हुई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में प्रदेश की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कितनी सतर्क थीं। हालहि में माओवादियों से पीएम को खतरे की खबर भी देश भर में सुर्खियां थीं, लिहाजा प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क थीं, फिर भी इस तरह की घटना सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। मोदी के आगमन के बाद कार्यक्रम शुरु होने के एक घंटे बाद भीड़ में से निकलकर रायगढ और जांजगीर एनएसयूआई के करीब 8 कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए तो सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। इसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं। मौके पर मौजूद पुलिस ने आनन-फानन में कार्यकर्ताओं को गिर$फ्तार कर लिया। भीड़ के कारण झूमा झपटी भी हुई। चांपा थाना पुलिस ने सभी एनएसयूआई कार्य कर्ताओं को हिरासत में लिया है। कार्यक्रम के पूर्व ही पुलिस ने चारों तरफ के रास्तों पर कड़ा पहरा रखा और कांग्रेसियों को घेरा। कुछ जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता गिरफ्तार हुए। नजरबंद और अघोषित जेलों में बंद कर दिए गए। वहीं काले झंडों को रोकने के लिए काला कपड़ा क्या पुलिस ने तो बुजुर्गों-युवाओं के काले रंग के कपड़े भी उतरवा दिए। काली साड़ी, सूट पर भी किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया। हालात यह बने की सभी स्थल के कोसों दूर तक न तो कोई कांग्रेसी दिखा और न ही काले रंग के कपड़े। फिर भी मोदी के संबोधन के दौरान भीड़ में से एनएसयूआई कार्यकर्ता निकलकर आए और काले झंडे दिखाए। घटना के बाद पुलिस के हाथ पैर फूल गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी सन्न हैं, कि आखिर एनएसयूआई कार्यकर्ता वीआईपी गेट के पास कैसे पहुंचे। उनके पास काले कपड़े कहां से आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो