scriptLok Sabha Election 2024: इस चुनाव होगा खास, वोटर्स को मिलेगी अनोखी सुविधाएं | Lok Sabha Election 2024: This election will be special, voters will get unique facilities | Patrika News
बिलासपुर

Lok Sabha Election 2024: इस चुनाव होगा खास, वोटर्स को मिलेगी अनोखी सुविधाएं

Lok Sabha Chuunav 2024: डाक मतपत्र के लिए आवेदन नहीं किया है, वे डाक मतपत्र शाखा, मंथन सभागार प्रथम तल, जिला कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

बिलासपुरApr 18, 2024 / 08:54 am

Shrishti Singh

CG Election 2024: छत्तीसगढ़ राज्य के सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के ऐसे मतदानकर्मी जिनकी ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 5 बिलासपुर अंतर्गत मतदान दल, माईक्रोऑब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर, स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता व अन्य निर्वाचन कार्यों के संपादन में लगाई गई है एवं जिन्होंने अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु डाक मतपत्र के लिए विधिवत आवेदन किया है, उनके लिए संबंधित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए सुविधा केंद्र बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें

इन जगहों पर शराब की दुकानें बनी महिलाओं-छात्राओं की बड़ी परेशानी, अब चुनाव के बाद ही होगी कार्रवाई

उक्त सुविधा केंद्रों की सूची मुय निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के वेबसाईट के मुय पृष्ठ पर महत्वपूर्ण लिंक के अंतर्गत ‘निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं के लिए सुविधा केंद्रों की सूची’ लिंक पर उपलब्ध है। जिन्होंने डाक मतपत्र के लिए आवेदन नहीं किया है, वे डाक मतपत्र शाखा, मंथन सभागार प्रथम तल, जिला कार्यालय से संपर्क कर सकते है। इसके लिए उन्हें ड्यूटी ऑर्डर व मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा।

Home / Bilaspur / Lok Sabha Election 2024: इस चुनाव होगा खास, वोटर्स को मिलेगी अनोखी सुविधाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो