scriptअभी-अभी: जांजगीर पहुंचे पीएम मोदी, उमड़ पड़े ग्रामीण | Just now: PM Modi reached Jamgir, grew up in rural | Patrika News
बिलासपुर

अभी-अभी: जांजगीर पहुंचे पीएम मोदी, उमड़ पड़े ग्रामीण

पीएम के आगमन पर जनता का सैलाब, हेलीपेड की तरफ दौड़े लोग

बिलासपुरSep 22, 2018 / 03:42 pm

Amil Shrivas

Just now: PM Modi reached Jamgir, grew up in rural

अभी-अभी: जांजगीर पहुंचे पीएम मोदी, उमड़ पड़े ग्रामीण

बिलासपुर. सवा तीन बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जांजगीर में सभा स्थल पर पहुंच गए। पीएम के आगे पीछे तीन हेलीकाप्टर जैसे ही हेलीपेड पर पहुंचे तो घंटों से इंतजार कर रही जनता हेलीपेड की तरफ झूम पड़ी। सभी लोग अपनी आखों से पीएम को देखना चाह रहे थे। एकाएक भीड़ के इस तरह दौडऩे से पुलिस को काफी मशक्त करनी पड़ी।
…………………………………………………….
सुरक्षा को लेकर बुजुर्गों की उतरवाई जा रहीं काली कमीज, युवाओं की टी शर्टंे
आधा किमी दूर से ही उतरवाए जा रहे काले कपड़े, जांजगीर के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था,
बिलासपुर। जांजगीर में पीएम की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए आसपास के क्षेत्रों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं, यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। हालात यह हैं कि र्कायक्रम स्थल के एक किलोमीटर दूर बुजुर्गों की काली कमीज और युवाओं की काले कलर की टी-शर्टों को उतरवाया जा रहा है। लोगों से कड़ी पूछतांछ हो रही है। कांंग्रेस द्वारा काले झंडे दिखाने के एलान के बाद पुलिस सकते में हैं। सार्वजनिक जगहों पर कांग्रेसियों की तलाश हो रही है।
जांजगीर शहर में स्कूलों की छुट्टी है, बड़ी संख्या में प्रदेशभर से लोग पीएम के कार्यक्रम में पहुंचे थे। शायद लोगों को पता ही नहीं था कि वह काले रंग के जो कपड़े पहन कर जा रहे हैं वह कपड़े उन्हें मुसीबत में डाल सकते हैं। कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी को काले झंडे दिखाने के एलान के बाद जांजगीर और आसपास के जिलों में पुलिस सतर्क है। बिलासपुर में जहां आधा सैकड़ा से अधिक कांगेस नेताओं को जहां-तहां अघोषित जेल में डाल दिया गया वहीं जांजगीर और अन्य जगहों की पुलिस ने भी कांगे्रसियों को गिर$फतार किया है। लेकिन यह जांजगीर में पूरे जिले में किलाबंदी सुरक्षा है। हालहि में माओवादियों से पीएम को खतरे की खबर भी देश भर में सुर्खियां थीं, लिहाजा प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं। सडक़ों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से पूछतांछ तक हो रही है। खबर मिल रही है कि पुलिस कांग्रेसियों की तलाश में युवाओं से गहन पूछताछ करती दिख रही है। कार्यक्रम स्थल के आसपास सिविल में भी सुरक्षा एजेंसियों के जवान घूम रहे हैं। वीडियो ग्राफी हो रही है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। कार्यक्रम में शामिल लोगों पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर बनी हुई है। मंच से लोगों को दूर रखने के लिए अलग-अलग स्तर से सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो