scriptपहले 60 हजार दूसरे दिन 50 हजार खाते से पार, इस कंपनी के कस्टमर केयर से बात करने पर हुई ठगी | fraud worth lakhs on talking to customer care of makemytrip | Patrika News
बिलासपुर

पहले 60 हजार दूसरे दिन 50 हजार खाते से पार, इस कंपनी के कस्टमर केयर से बात करने पर हुई ठगी

पहले दिन 60 हजार व दूसरे दिन 50 हजार रुपए पार हो गए।

बिलासपुरMar 05, 2019 / 12:02 pm

Amil Shrivas

crime

बैंकों से आ रहे अलर्ट के मैसेज,ध्यान नहीं दिया तो गायब हो जाएगा आपका पैसा

बिलासपुर. दयालबंद सूर्या भवन निवासी साधन चंद्र धारा पिता नारायण चंद्र धारा लगातार दूसरे दिन सोमवार को ठगी का शिकार हो गए। उसके खाते से 50 हजार रुपए निकल गए। इसके पहले रविवार रात रात 10 बजे पीडि़त थाने पहुंच खाते से 60 हजार रुपए निकालने की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के दूसरे दिन सोमवार को पीडि़त साधन चंद्र धारा के एकाउंट से 50 हजार रुपए और निकल गए। मालूम हो कि 11 फरवरी को साधन चंद्र धारा पिता नारायण चंद्र धारा ने रायपुर से हैदराबाद व हैदराबाद से गोवा जाने के लिए इंडिगों की फ्लाइट पर सीट बुक कराई थी। लेकिन तकनीकी कारणों से 11 फरवरी को रायपुर से हैदराबाद की फ्लाइट कैंसल हो गई थी। टिकट कैंसलेशन के बाद भी टिकट के रुपए जब खाते में नहीं आए तो तो साधन चंद्र धारा ने गुगल में सर्च कर मैक माई ट्रिप का नंबर सर्च कर निकाला था। बात करने के बाद उसके खाते से रुपए निकलने शुरु हो गए थे। पहले दिन 60 हजार व दूसरे दिन 50 हजार रुपए पार हो गए।

Hindi News/ Bilaspur / पहले 60 हजार दूसरे दिन 50 हजार खाते से पार, इस कंपनी के कस्टमर केयर से बात करने पर हुई ठगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो