scriptपोलिंग बूथ में बिजली-पानी, पंखा तक की व्यवस्था नहीं, ये कैसी चुनाव की तैयारी | Employees on duty duty raises resentment | Patrika News

पोलिंग बूथ में बिजली-पानी, पंखा तक की व्यवस्था नहीं, ये कैसी चुनाव की तैयारी

locationबिलासपुरPublished: Nov 19, 2018 05:00:26 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने जताई नाराजगी, चुनाव टीम मौके पर पहुंची

Employees on duty duty raises resentment

पोलिंग बूथ में बिजली-पानी, पंखा तक की व्यवस्था नहीं, ये कैसी चुनाव की तैयारी

बिलासपुर. विधानसभा चुनाव निर्विवाद, शांति पूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था करने की बात कही थी। लेकिन चुनाव तैयारियों की पोल उस वक्त खुल गई जब चुनाव टीम बूथ पहुंची। मामला तखतपुर विधानसभा के धु्रव गांव का है, सोमवार को यहां चुनाव कराने के लिए जिला मुख्यालय से कर्मचारियों की टीम पहुंची तो उनके होश उड़ गए। पोलिंग बूथ में गंदगी का आलम था, भवन में पंखा भी नहीं था। बैठने के लिए व्यवस्थाएं नहीं थीं। अव्यवस्थाएं देख कर्मचारी भड़क गए और वरिष्ट अधिकारियों से इसकी शिकायत की। कर्मचारियों ने पोलिंग बूथ पर उचित व्यवस्थाएं मांगी।
जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में १७८२ मतदान केंद्र और ४ सहायक मतदान केंद्र है। इन मतदान केंद्रों में मंगलवार को सुबह ८ बजे से शाम ५ बजे तक मतदान होगा। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक ३३३ मतदान केंद्र है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में २२६ मतदान केंद्र है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो