scriptElection 2024: इस सीट पर निर्दलीय और क्षेत्रीय दल बीजेपी-कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के मूड में | Election 2024: Independent and regional parties are in the mood to give a tough fight to BJP-Congress on this seat | Patrika News
बिलासपुर

Election 2024: इस सीट पर निर्दलीय और क्षेत्रीय दल बीजेपी-कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के मूड में

CG Lok Sabha Election 2024: क्षेत्रीय दलों में एकम सनातन भारत दल , बहुजन समाज पार्टी, अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया और स्वतंत्र दल शामिल हैं। इनमें से कांग्रेस से 3 और बहुजन समाज वादी पार्टी से 2 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म लिया है।

बिलासपुरApr 19, 2024 / 11:37 am

Shrishti Singh

CG Lok Sabha Chuunav 2024: बीते 2 लोकसभा आम चुनावों की अपेक्षा 2024 चुनाव में नामांकन लेने वालों में क्षेत्रीय दलों की संख्या बढ़ गई है। 2019 आम चुनावों में 13 निर्दलीय व 13 राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी मैदान में थे । वहीं 2014 के आम चुनावों में 17 निर्दलीय और 9 राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। 2024 चुनाव में नामांकन को 2 दिन शेष हैं और सांसद बनने के लिए अब तक 15 निर्दलीय और 14 राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के 29 अभ्यार्थियों ने नामांकन खरीदा है।
यह भी पढ़ें

Bastar Election Breaking: वोटिंग के बीच बीजापुर में ब्लास्ट, 1 जवान घायल… जारी है वोटिंग


साल दर साल हो रहे चुनावों में अब निर्दलीय अभ्यर्थियों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। 10 वर्ष पूर्व आम चुनाव 2014 में जहां राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशियों की संख्या 9 थी वहीं 2019 आम चुनावों में 4 नए क्षेत्रीय दल बढ़ने के साथ इनकी संख्या 13 थी। लोकसभा चुनाव 2024 में 12-19 अप्रैल तक नामांकन जमा होने की तिथि निर्धारित है। नामांकन में 2 दिन शेष है और अब तक बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से 29 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। इनमें से 15 निर्दलीय और 14 राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के अभ्यर्थी शामिल हैं। अब तक भाजपा, कांग्रेस, बहुजन और क्षेत्रीय पार्टियों के 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया है। क्षेत्रीय दलों में एकम सनातन भारत दल , बहुजन समाज पार्टी, अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया और स्वतंत्र दल शामिल हैं। इनमें से कांग्रेस से 3 और बहुजन समाज वादी पार्टी से 2 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म लिया है।
कम हो रही प्रत्याशियों की संख्या

लोकसभा चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशियों की संख्या लगातार घट रही है। 2014 आम चुनाव में 31 ने नामांकन जमा किया था इनमें से 2 के फार्म रिजेक्ट हुए थे, 5 ने नाम वापस लिया था। 24 पुरूष और 2 महिला प्रत्याशियों समेत 26 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। इसी प्रकार 2019 आम चुनाव में 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था, इनमें से 2 ने नाम वापस लिया था। 24 पुरूष और 2 महिला प्रत्याशियों समेत कुल 25 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।
ये पार्टी पहली बार मैदान में

प्रबुद्व रिपब्लिकन पार्टी

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी

लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी

कम सनातन भारत दल

स्वतंत्र दल

यह भी पढ़ें

CG Election 2024: कांग्रेस को एक और झटका, कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी भाजपा में शामिल

इन पार्टियों का कोई अभ्यर्थी नहीं
अधिकार विकास पार्टी

शिवसेना

आम अदमी पार्टी

समाजवादी पार्टी

रिपब्लिकन पक्ष

राष्ट्रीय जनसभा पार्टी

छत्तीसगढ़ स्वाभिमान पार्टी

भारत भूमि पार्टी

भारतीय किसान पार्टी

भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

Home / Bilaspur / Election 2024: इस सीट पर निर्दलीय और क्षेत्रीय दल बीजेपी-कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के मूड में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो