scriptएजुकेशन एक्सपर्ट्स ने दिए मोदी सरकार को सुझाव, शिक्षा नीति में करें ये प्रमुख बदलाव वरना स्टूडेंट्स को होगी परेशानी | education experts ask for changes in Modi govt new education policy | Patrika News

एजुकेशन एक्सपर्ट्स ने दिए मोदी सरकार को सुझाव, शिक्षा नीति में करें ये प्रमुख बदलाव वरना स्टूडेंट्स को होगी परेशानी

locationबिलासपुरPublished: Jun 09, 2019 12:18:33 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

अटल बिहारी यूनिवर्सिटी (Atal Bihari University) के रजिस्ट्रार (Registrar) और व्याख्याता ने शिक्षा नीति (New Education Policy) पर कही कुछ ऐसी बातें जो आपको जानना चाहिए

बिलासपुर। भाजपा की सरकार बनते ही मोदी मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy) की बात कही जिसमें स्कूल शिक्षा से लेकर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की शिक्षा नीति में कुछ प्रमुख बदलाव किए जाएंगे। विभिन्न लोगों ने इस पर तरह तरह की प्रतिकिर्या दी। किसी को यह पसंद आया तो किसी ने इसे नकारा। शहर के अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और व्याख्याता ने भी अब नई शिक्षा नीति पर चुप्पी तोड़ी और अपने विचार व्यक्त किये।
रजिस्ट्रार ने ये कहा –
स्नातक में 4 साल की अनिवार्यता ख़त्म होनी चाहिए, ये मॉडल दुनिया में कहीं भी सफल नहीं हुआ। मोदी सरकार अपनी नई शिक्षा नीति में इस पर ज़रूर ध्यान दे। – सुधीर गुप्ता , रजिस्ट्रार , अटल बिहारी विश्वविद्यालय
व्याख्याता ने ये कहा –
नई शिक्षा नीति में 3 भाषाओं की अनिवार्यता पर सरकार को फिर से सोचना चाहिए। मातृभाषा के साथ अंग्रेजी ज़रूरी है। लेकिन 3 भाषाओं में पढ़ाई छात्रों पर अनावश्यक दबाव डालेगा जो की विषय है। – सरला दुबे , व्याख्याता
स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षक और प्रिंसिपल ने शिक्षा नीति पर किये कमैंट्स , पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें !

मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति चर्चा का विषय बना हुआ है। जहाँ इसमें कई ऐसे पहलु हैं जिसका लोग जमकर स्वागत कर रहे हैं तो वहीँ शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े बुद्धिजीवियों ने इनमें अनेक बदलाव की मांग भी की है।
स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षक और प्रिंसिपल ने शिक्षा नीति पर किये कमैंट्स , पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें !

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो