scriptरेड सिग्नल के आगे निकल गई दुरंतो एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला, जानें क्या है वजह | Duranto expressway ahead of red signal | Patrika News

रेड सिग्नल के आगे निकल गई दुरंतो एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला, जानें क्या है वजह

locationबिलासपुरPublished: Dec 14, 2017 12:38:52 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

हावड़ा से मुंबई तक चलने वाली 12262 दुरंतो एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 से 5 बजकर 53 मिनट पर नागपुर के लिए रवाना हुई।

Doranto Express
बिलासपुर . बिलासपुर रेलवे क्षेत्र में बुधवार को दो ट्रेनें रेड सिग्नल पार करके आगे बढ़ गईं। इनमें से एक दुरंतो एक्सप्रेस और दूसरी मालगाड़ी है। दुरंतो एक्सपे्रस ने दाधापारा के पास सिग्नल ओवर सूट कर दिया। इधर गतौरा-जयराम नगर के बीच ओवर सूट करके दौड़ रही मालगाड़ी के इंजन की बिजली लाइन काटकर रोकनी पड़ी। गनीमत ये कि सिग्नल ओवर सूट के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना को लेकर रेलवे में खासा हड़कंप है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, हावड़ा से मुंबई तक चलने वाली 12262 दुरंतो एक्सप्रेस बुधवार की शाम बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 से 5 बजकर 53 मिनट पर नागपुर के लिए रवाना हुई। गाड़ी मिडिल लाइन पर फुल स्पीड से दौड़ रही थी। इस बीच दाधापारा स्टेशन पर उसे रेड सिग्नल दिया गया, लेकिन गाड़ी नहीं रुकी। हड़बड़ाकर स्टेशन मॉस्टर ने वॉकी-टॉकी पर इसकी सूचना जारी की, जिसके बाद पायलट ने आगे जाकर गाड़ी रोकी। तब तक कंट्रोल ऑफिस से लेकर स्टेशन और पूरे मंडल में अफरा-तफरी का माहौल हो चुका था। अधिकारियों ने तत्काल बिलासपुर से स्टाफ को भेजा।
READ MORE : जगह-जगह रखी हैं मतपेंटियां, बताइए कैसा काम है आपके विधायक का
दुरंतो के लोको पायलट ब्रह्मदत्त और असिस्टेंट लोको पायलट को तत्काल इंजन से उतार दिया गया। बिलासपुर से गए स्टाफ ने ब्रेक पॉवर सहित अन्य आवश्यक जांच की। इसके बाद दूसरे लोको पायलट व असिस्टेंट लोको पायलट के साथ ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस पूरी प्रक्रिया के बीच लगभग सवा घंटे तक ट्रेन दाधापारा स्टेशन के पास ही खड़ी रही।
..और यहां तो इंजन बंद करके रोकनी पड़ी ट्रेन : दूसरी घटना ठीक इसी समय गतौरा-जयराम नगर स्टेशन के पास हुई। कोरबा से भिलाई जा रही लांग हॉल (दो गाडि़यों को जोड़कर बनाई गई गाड़ी) को आईबी सिग्नल दिया गया, लेकिन गाड़ी नहीं रुकी। कन्ट्रोल ऑफिस को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद ओएचई लाइन पर पॉवर ऑफ करके गाड़ी को रुकवाया गया। इसके बाद मालगाड़ी के लोको पायलट को बदलकर दूसरे पायलट के हाथ गाड़ी सौंपकर उसे रवाना किया गया। मामले की जांच के लिए रेलवे ने कमेटी गठित कर दी है।
READ MORE : किशोरी को शादी का झांसा देकर तीन दिन तक दुष्कर्म फिर चौक पर छोड़ भागा
लगातार हो रहे सिग्नल ओवर सूट : पिछले दो तीन महीने में बिलासपुर रेलवे क्षेत्र के आसपास ही करीब आधा दर्जन सिग्नल ओवर सूट की घटनाएं हो चुकी हंै। करीब 2 महीने पहले ही लटिया के पास लगातार तीन दिन सवारी गाड़ी ने सिग्नल ओवर सूट किया। इसके पहले बेलगहना और खरसिया में भी सिग्नल ओवर सूट की घटनाएं हुईं। इसके पीछे पायलट व अधिकारियों की गलतियां सामने आ रही हैं।
पायलट को तत्काल टे्रन से हटा दिया गया : मुंबई की ओर जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस दाधापारा स्टेशन के पास स्टार्ट सिग्नल ओवर सूट कर गई। उसके पायलट दल को हटाकर दूसरे पायलट के जरिए ट्रेन को आगे रवाना किया गया। मामले की जांच की जा रही है। जयरामनगर स्टेशन के पास भी मालगाड़ी द्वारा रेड सिग्नल ओवर सूट करने की जानकारी प्राप्त हुई है।
संतोष कुमार, पीआरओ, एसईसीआर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो