script

15 दिनों में हो स्मार्ट सड़क का निर्माण – कमिश्नर पाण्डेय

locationबिलासपुरPublished: May 30, 2019 06:02:20 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

कमिश्नर पाण्डेय ने लिया शहर में सफाई और निर्माण कार्यों का जायजा

Commissioner

15 दिनों में हो स्मार्ट सड़क का निर्माण – कमिश्नर पाण्डेय

सफाई नहीं होने पर एसआई को नोटिस जारी करने के निर्देश

बिलासपुर। गुरुवार की सुबह निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने शहर की सफाई व्यवस्था और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान कमिश्नर पाण्डेय ने 15 दिनों के भीतर व्यापार विहार स्मार्ट सड़क का डीएलसी ड्राईलीन कांक्रीट निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह फूल चौक पर सड़क से कचरा नहीं उठने पर एसआई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ‌निगम के अंतगर्त चल रहे सफाई व्यवस्था और निर्माण कार्यों की लगातार निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय द्वारा समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में आज कमिश्नर श्री पाण्डेय ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। सबसे पहले कमिश्नर श्री पाण्डेय मध्य नगरी चौक पहुंचे। यहां सफाई कार्य का जायजा लिया। इस दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने समय पर सड़कों से और डस्टबीन से कचरा उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर श्री पाण्डेय ने फूल चौक का निरीक्षण किया। यहां सड़क पर कचरा फैला था। इस पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने वार्ड के सेनेटरी इंस्पेक्टर गोपाल ठाकुर को नोटिस देने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर श्री पाण्डेय ने मगरपारा और तालापारा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन संबंधित चर्चा लोंगों से की और लोंगों से सूखा और गिला कचरा अलग अलग कर निगम के वाहनों को देने की अपील की। इसके बाद ताला पारा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना तहत बन रहे मकान का निरीक्षण किया और जल्द निर्माण करने के निर्देश दिए। इसी तरह ताला पारा साई मंदिर के पीछे तालाब का जायजा लिया गया और तालाब निर्माण एवं सौंदर्यीकरण करने कार्ययोजना बनाने की बात कही। इसके बाद कमिश्नर श्री पाण्डेय ने व्यापार विहार स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण में लेटलतीफी होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की गई। कमिश्नर श्री पाण्डेय ने पैदल चलकर सड़क एवं ड्रेनेज सिस्टम निर्माण का जायजा लिया।कमिश्नर श्री पाण्डेय ने 15 दिनों के भीतर 1250 मीटर सड़क का डीएलसी निर्माण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री खजांची कुम्हार, ई ई श्री पी के पंचायती, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओंकार शर्मा सहित लायन प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली एम एस डब्ल्यू सल्यूसन के अधिकारी उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो