scriptगिट्टी के 3 हाईवा व रेत के 3 टै्रक्टर जब्त | bilaspur news: Seized three trawlers of 3 balloons and 3 tractors of sand | Patrika News
बिलासपुर

गिट्टी के 3 हाईवा व रेत के 3 टै्रक्टर जब्त

अवैध परिवहन का मामला

बिलासपुरJul 14, 2017 / 11:56 pm

Kajal Kiran Kashyap

Sand Excavation

Sand Excavation

बिलासपुर. गिट्टी और रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन हाईवा ट्रक एवं तीन टै्रक्टर को खनिज जांच टीम के सदस्यों ने जब्त किया। इन वाहनों को खनिज जांच बेरियर के हवाले किया गया है।

खनिज जांच उडऩदस्ते की टीम ने खनिज निरीक्षक ज्योति मिश्रा के नेतृत्व में मस्तूरी क्षेत्र में तीन हाईवा को जब्त किया है। इनमें हाईवा क्रमांक सीजी 11 एसी 7585 को जब्त किया। यह वाहन मनीष अग्रवाल का है। इस वाहन में चूना पत्थर भरा हुआ था।

इसी प्रकार दोमुहानी निवासी दीपक कुमार बंजारे के हाईवा क्रमांक सीजी 10 एई 8615 को गिट्टी का अवैध परिवहन करते जब्त किया। यह वाहन मस्तूरी थाने में रखा गया है। महमंद निवासी अब्दुल शमद के हाईवा क्रमांक सीजी 10 आर 0726 को गिट्टी का अवैध परिवहन करते जब्त किया। इस वाहन को सरकंडा थाने के सुपुर्द किया गया। इन सभी वाहनों के मालिकों के खिलाफ गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

3 रेत टै्रक्टर पकडे़ गए : खनिज उडऩदस्ते की टीम ने तीन अलग -अलग स्थानों से रेत का अवैध परिवहन करते तीन टै्रक्टरों को जब्त किया है। इन तीनों टै्रक्टरों को सकरी के खनिज जांच चौकी बेरियर में रखा गया है।

गिट्टी और रेत के 6 वाहन जब्त
मस्तूरी और सकरी क्षेत्र में गिट्टी, व रेत के तीन टै्रक्टर-ट्राली को जब्त किया गया है। इनके वाहन मालिकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
आर.मालवे, जिला खनिज अधिकारी, बिलासपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो