scriptअजित जोगी द्वारा लगाई गई याचिका की सुनवाई से जस्टिस ने इंकार करते हुए एक्सेप्शन लिया | Amit jogi caste issue | Patrika News

अजित जोगी द्वारा लगाई गई याचिका की सुनवाई से जस्टिस ने इंकार करते हुए एक्सेप्शन लिया

locationबिलासपुरPublished: Sep 26, 2019 02:02:47 pm

Submitted by:

Mohan Murari

अजीत जोगी के जाति मामले बिलासपुर हाई कोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है।

former cm ajit jogi

former cm ajit jogi

अजित जोगी द्वारा लगाई गई याचिका पर जस्टिस ने सुनवाई से इनकार करते हुए अक्ससेप्शन लिया

बिलासपुर। अजीत जोगी के जाति मामले बिलासपुर हाई कोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अजित जोगी द्वारा लगाई गई याचिका की सुनवाई से जस्टिस ने इंकार करते हुए एक्सेप्शन लिया है। जस्टिस पी सैम कोसी की बेंच में इस मामले की सुनवाई होनी थी। जानकारी के अनुसार अब दूसरे बेंच में अजित जोगी की जाती मामले को ट्रांसफर किया जाएगा लेकिन फिलहाल बेंच और सुनवाई कि तिथि अभी तय नहीं हुई है। गौरतलब है कि अजीत जोगी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में fir दर्ज की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री पर fir के बाद प्रदेश में मामले पर नजर बनी हुई है। जोगी ने इसे चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। लेकिन गुरुवार को हाई कोर्ट से अजित जोगी द्वारा लगाई गई याचिका की सुनवाई से जस्टिस ने इंकार करते हुए एक्सेप्शन लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो