scriptMV अगस्ता बंद करने जा रही है अपनी इस सुपरबाइक का प्रोडक्शन | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

MV अगस्ता बंद करने जा रही है अपनी इस सुपरबाइक का प्रोडक्शन

2 Photos
6 years ago
1/2

इटैलियन टू—व्हीलर कंपनी MV अगस्ता ने अपनी F4 सुपरबाइक के प्रोडक्शन को बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने कहा कि वह 2018 के बाद इस बाइक को बेचना बंद कर देगी। बताया जा रहा है कि यह बाइक यूरो IV उत्सर्जन मानदंड के अनुरूप नहीं है। इसके साथ ही कंपनी वर्ल्ड सुपरबाइक रेसिंग से 2018 के बाद बाहर निकल सकती है।

2/2

कंपनी अगले तीन वर्षो में 3—4 सिलेंडर बाइक को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। ये सभी नई बाइक्स नए उत्सर्जन नॉर्मस पर आधारित होंगी। कंपनी का पहला मॉडल ब्रूटेल 1000/1200 हो सकता है और यही इंजन बाकी मॉडल्स में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.