scriptHonda CB300R या Interceptor 650 कौन सी मोटरसाइकिल खरीदना होगा फायदे का सौदा, जानें यहां | Honda CB300R vs Royal Enfield Interceptor 650, which is better | Patrika News

Honda CB300R या Interceptor 650 कौन सी मोटरसाइकिल खरीदना होगा फायदे का सौदा, जानें यहां

locationनई दिल्लीPublished: Mar 23, 2019 11:58:06 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

रेट्रो डिजाइन की वजह से लोग करते हैं बुलेट को पसंद
होंडा ने हाल ही में लॉन्च की है cb300 R
कीमत में है मामूली अंतर

bikes review

Honda CB300R या Interceptor 650 कौन सी मोटरसाइकिल खरीदना होगा फायदे का सौदा, जानें यहां

नई दिल्ली: मोटरसाइकिल चलाने वाले हर इंसान को बुलेट की बाइक्स अट्रैक्ट करती है। रेट्रो डिजाइन वाली ये बाइक्स दूर से ही बाइकर के आने का संदेश दे देती हैं। लेकिन क्या रॉयल एनफील्ड बाइक्स का मार्केट में कोई कंप्टीशन ही नहीं है। जी नहीं, अभी हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी ऑल न्यू बाइक सीबी300आर को भारतीय बाजार में पेश किया। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपए है। इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से है। तो चलिए आज हम इन दोनो बाइक्स का कंपैरिजन कर देखते हैं कि इनमें से कौन सी बाइक खरीदना कस्टमर के लिए फायदेमंद होगा।

अब 3.7 करोड़ की इस बस से दिल्ली की सुरक्षा करेगी Police, जानें इस बस की खूबियां

इंजन- रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में कंपनी ने ऑल न्यू एयर कूल्ड, 648 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया है। यह 7,250 आरपीएम पर 47 बीएचपी का पावर और 5,250 आरपीएम पर 52Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, जबकि होंडा सीबी300आर ( HONDA CB300 R) में 286 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है जो 8 हजार आरपीएम पर 30.9 बीएचपी का पावर और 7,500 आरपीएम पर 27.5Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। दोनों बाइक्स 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस हैं।

बेशक इंजन के मामले में बुलेट की इंटरसेप्टर बाजी मारती नजर आती है।

Steelbird ने बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च किया हेलमेट, फोन पर भी कर सकेंगे बात

लुक्स और डिजाइन-

6 कलर ऑप्शन में मिलने वाली रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 कंपनी की पावरफुल बाइक है, इसे मॉडर्न क्लासिक के साथ सिंपल लुक दिया गया है।

होंडा सीबी300आर को भी रेट्रो स्टाइल दिया गया है। रेट्रो स्टाइल राउंड एलईडी हेडलैंप है जिसके ऊपर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीड, इंजन आरुपीएम, फ्यूल लेवल, गियर पोजीशन इंडिकेटर भी है। सीबी300आर को कूल लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें फ्लैट एल्यूमिनियम हैंडलबार है, जो इस बाइक को काफी स्पोर्टी फीलिंग देता है।

Creta और Mahindra XUV300 को टक्कर देगी hyundai की ये कार, 7 लाख हो सकती है कीमत

कीमत- जहां होंडा ने अपनी बाइक को 2.41 लाख की शुरूआती कीमत पर उतारा है वहीं बुलेट की ये बाइक 2.50 लाख की कीमत में मिलती है। दोनो बाइक्स की कीमत में मात्र 9000 रूपए का अंतर है । इसीलिए अब फैसला आपको करना है कि आप कौन सी बाइक लेना पसंद करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो