scriptबजाज आॅटो की नवंबर की बिक्री में आई 21 फीसदी की तेजी | Bajaj Auto November 2017 sale grew up to 21 percent | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

बजाज आॅटो की नवंबर की बिक्री में आई 21 फीसदी की तेजी

नवंबर माह में टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपने बिक्री ग्राफ में 21 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। इस ग्रोथ के साथ ही उसने 326,458 यून

Dec 01, 2017 / 04:16 pm

कमल राजपूत

Bajaj Auto
देश की प्रमुख टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की नवंबर 2017 में की गई बिक्री के आंकड़े सामने आ गए है। मिली जानकारी के मुताबिक नवंबर माह में कंपनी ने अपने बिक्री ग्राफ में 21 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। इस ग्रोथ के साथ ही उसने 326,458 यूनिट्स की सेल की है।
बता दें बीते माह बजाज आॅटो ने 263,970 टू—व्हीलर बिक्री की थी जबकि नवंबर 2016 में बिक्री का यह आंकड़ा 237,757 यूनिट्स का था। इस तरह इस सेगमेंट में कंपनी को 11 फीसदी का इजाफा हुआ। घरेलू मोटरसाइकिल की बिक्री नवंबर 2017 में 2 फीसद बढ़कर 141,948 यूनिट्स रही हैं। वहीं, पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 139,765 यूनिट्स बेची थीं।
बजाज ऑटो की कमर्शियल वाहनों की बिक्री अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नवंबर 2017 में 94 फीसद वृद्धि के साथ बजाज ऑटो ने कमर्शियल वाहनों की 62,488 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 32,191 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं बात करें बजाज आॅटो के कुल निर्यात की तो नवंबर माह में 27 फीसद वृद्धि के साथ 146,623 यूनिट्स का निर्यात किया है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 115,425 यूनिट्स का निर्यात किया था।
वहीं दूसरी ओर हीरो की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक अक्टूबर 2016 के मुकाबले इस साल अक्टूबर में उसकी बिक्री में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इन सबके बावजूद कंपनी लगातार छठे महीने 6 लाख से ज्यादा टू व्हीलर बेचने में कामयाब रही है। अक्टूबर 2017 में कंपनी ने कुल 6,31,105 टू व्हीलर की बिक्री की है। जबकि साल 2016 में इसी समानावधि में उसने 6,63,153 टू व्हीलर बेचे थे।
हीरो मोटोकॉर्प के सेल्स और मार्केटिंग डिविजन के हेड अशोक भसीन के मुताबिक इस साल त्योहारी सीजन में 20 लाख टू व्हीलर की बिक्री को आकंड़ा एक बेंचमार्क है और कंपनी के लिए बड़ा गर्व का विषय है। उनके मुताबिक टू व्हीलर के लिए देश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में मांग बढ़ी है और उन्हें भरोसा है कि आने वाले दिनों में बिक्री की बढ़ोतरी का सिलसिला बना रहेगा।

Home / Automobile / Bike Reviews / बजाज आॅटो की नवंबर की बिक्री में आई 21 फीसदी की तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो