script

भारत में लॉन्च हुई TVS की दमदार बाइक Apache RR 310, कीमत 2.05 लाख रुपए

Published: Dec 06, 2017 02:46:55 pm

2017 TVS Apache RR 310 Premium bike की एक्सशोरूम कीमत 2.05 लाख रुपए निर्धारित की गई है।कंपनी ने इस बाइक को एक साथ घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट के लिए

TVS Apache RR 310
टीवीएस की जिस बाइक का बाइक प्रेमी पिछले काफी समय से इतंजार कर रहे थे, वो आज पूरा हो गया है। जी हां, दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर्स ने प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री मारते हुए नई बाइक Apache RR 310 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को एक साथ घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट के लिए पेश किया है। कीमत की बात करें तो इस मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत 2.05 लाख रुपए निर्धारित की गई है।
इंजन और स्पेसिफिकेशन
TVS मोटर्स ने अपाचे RR 310 बाइक में 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल सिलेंडर, रिवर्स इन्क्लाइंड 312cc इंजन दिया है। यह इंजन 9700 rpm पर 33.5 bhp पावर और 7700 rpm पर 27.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 6—स्पीडगियरबॉक्स से लैस है। यह 0-60 किमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। बाइक की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। TVS अपाचे RR 310 की अंडरपिनिंग BMW G 310 R से ली गई हैं और BMW और TVS की साझेदारी का परिणाम है।
खास फीचर और कलर आॅप्शन
बाइक में लगे फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टील फ्रेम के साथ स्प्लिट चेसिस डिज़ाइन इस बाइक को काफी ज्यादा कठोर बनाते हैं और साथ ही इसके कंट्रोल को भी बेहतर करते हैं। अपाचे RR 310 के फ्रंट में कायाबा फोर्क और पिछले हिस्से में कायाबा मोनोशॉक दिया है। मजबूत ब्रेकिंग के लिए इसमें डुअल चैनल ABS के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल लगाया गया है जो मल्टिपल इंफर्मेशन डिस्प्ले का भी काम करता है। इसमें टि्वन प्रॉजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी टेल लैम्प्स भी दिए गए है। TVS ने Apache RR 310 को दो कलर आॅप्शन — रेसिंग रेड और सिनिस्टर ब्लैक में उतारा है।
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
कंपनी ने Apache RR 310 को स्पोर्टी लुक दिया है, कंपनी के मुताबिक इसमें Race-inspired Vertical Speedo-cum-Technometer लगाया हुआ है जिसमें 18 Racing Tell-tale Diagnostics हैं। भारतीय मार्केट में इसकी टक्कर महिंद्रा मोजो, बजाज डॉमिनार, KTM 390 ड्यूक, KTM RC 390 और बेनेली 302 आर जैसी बाइक्स से होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो