script

30 रुपए की कोकाकोला से मिनटों में चमकाएं लाखों की बाइक, कभी नहीं होगी पुरानी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 14, 2018 01:27:58 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

ऐसा करने से आपकी बाइक की जंग बिल्कुल गायब हो जाएगी। छोटे-छोटे पैच पर ये तरीका बखूबी काम करता है।

cocacola

30 रुपए की कोकाकोला से मिनटों में चमकाएं लाखों की बाइक, कभी नहीं होगी पुरानी

नई दिल्ली: अक्सर बाइक की भरपूर देखभाल के बावजूद उसके कुछ हिस्सों में जंग लग जाती है। जंग लगने की वजह से कुछ महीनों पुरानी बाइक भी अजीब सी लगने लगती है और उसे चलाने का मन नहीं करता। अगर आपकी बाइक में भी जंग लग गई है तो उसे इस्तेमाल करना छोड़ने के बजाय हमारी बताई इस आसान ट्रिक को आजमाएं। इससे न सिर्फ आपकी बाइक में लगी जंग खत्म होगी बल्कि आपकी बाइक बिल्कुल नई नजर आएगी।
लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ Toyota की इस कार का फ्रंट एंड, जानें पूरी खबर

हर बाइकर और प्रोफेशनल कभी न कभी ये ट्रिक आजमाता है और जंग (रस्ट) को हटाने के लिए ये बेस्ट तरीका है। इसके लिए एल्युमिनियम फॉइल के चमकदार हिस्से को कोकाकोला या पेप्सी में डुबाकर बाइक के जंग लगे हिस्से पर रगड़ें। ऐसा करने से आपकी बाइक की जंग बिल्कुल गायब हो जाएगी। छोटे-छोटे पैच पर ये तरीका बखूबी काम करता है।
1 लाख रुपए में घर लाएं hayabusa, मोटरसाइकिल खरीदने का आखिरी मौका

यहां ध्यान देने लायक बात ये है कि अगर आप किसी पुरानी बाइक को रीस्टोर कर रहे हैं तो ये तरीका न आजमाएं क्योंकि वो बाइक्स कमजोर होती है।
अर्टिगा को टक्कर देने टाटा ला रहा है इस कार का 7 सीटर वर्जन, जानें कब होगी लॉन्चिंग

कोक का इस्तेमाल करने से पहले जंग लगे हिस्से को सैंडपेपर (रेगमाल) या स्टील स्कॉच ब्राइट से रगड़े। रगड़ते समय ध्यान दें कि इतनी जोर से न रगड़े कि जंग के साथ-साथ बाइक का पेंट भी निकल जाए। उसके बाद पॉलिशिंग क्लॉथ लेकर उस जगह को साफ करें।
इन टू-व्हीलर्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, खरीदने से पहले यहां जानें सारे ऑफर्स

अपनी बाइक को हर 15-20 दिन के बाद शैम्पू से धोकर उसपर वैक्स कराएं ऐसा करने से आपकी बाइक में कभी भी जंग नहीं लगेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो