script

Steelbird ने बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च किया हेलमेट, फोन पर भी कर सकेंगे बात

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2019 10:07:20 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

यह हेलमेट IP5 वाटर रेसिस्टेंस हैंड फ्री से लैस है
देगा पूरी सुरक्षा और बात करने की आजादी

helmet

Steelbird ने बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च किया हेलमेट, फोन पर भी कर सकेंगे बात

नई दिल्ली: कार या बाइक चलाते समय फोन पर बात करना खतरनाक होता है और कई बार ऐसा करने की वजह से लोग खतरनाक एक्सीडेंट के शिकार हो जाते हैं। कई बार तो लोग रेड लाइट पर भी ट्रैफिक में हेलमेट उतारकर फोन कॉल रिसीव करते हैं, जो कि सरासर गलत और असुरक्षित है। इसीलिए इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए Steelbird ने एक ऐसा हेल्मेट लॉन्च किया है जो न सिर्फ आपको राइड के दौरान सेफ्टी देगा बल्कि आप इसे लगाकर अपने फोन को बिना टच किये कॉल भी रिसीव कर पाएंगे।
100 किमी का माइलेज देगी टाटा की छोटी इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल इंजन का भी मिलेगा ऑप्शन

कंपनी ने Steelbird SBA-1 HF हेलमेट लॉन्च किया है और इस पर बाकायदा HF यानि हैंड्स फ्री लिखा है। इस हेलमेट के जरिए आप ट्रैफिक में बिना हेलमेट उतारे और पेंट की जेब से बिना फोन निकाले आ रही फोन कॉल को आसानी से रिसीव कर सकते हैं और साथ ही म्यूजिक का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
इसका हेलमेट का लुक काफी बेहतरीन है और यह नॉर्मल कम्यूटर बाइक से लेकर स्पोर्ट्स बाइक या फिर स्कूटर पर भी काफी अच्छा लुक देता है। सेफ्टी के लिए SBA-1 HF में तीन लेयर की सुरक्षा दी गई है यानी इसमें वाइजर, माउथ गार्ड और चिन गार्ड शामिल हैं। इसके अलाव ये हेलमेट हल्का है जिसकी वजह से इसे कैरी करना आसान होता है।
इन हैचबैक कारों पर मिल रहा है लाखों रूपए की छूट, जानें किस पर है कितना ऑफर

स्टीलबर्ड के मुताबिक SBA-1 HF को बनाने में पूरे दो साल लगे हैं। कंपनी ने इस हेलमेट को खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया है, जिन्हें म्यूजिक सुनना पसंद होता है और जिन्हे फोन पर ज्यादा बात करनी होती है। यह बैटरी रहित हेलमेट है और कंपनी ने इसके स्पीकर्स फिट करने में वाइरिंग का भी बेहतरीन ढंग से काम किया है।
सबसे खास बात यह है कि यह हेलमेट IP5 वाटर रेसिस्टेंस हैंड फ्री से लैस है। इस हेलमेट को बारिश के दौरान भी स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। यानी अगर आपके पास वाटर रेजिसस्टेंस स्मार्टफोन है और आप बारिश के मौसम में भी हलमेट को इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।
कीमत- इस हेलमेट को कंपनी ने 2589 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो