scriptकभी भी लॉन्च हो सकता है Yamaha Aerox 155 , लुक्स और फीचर्स ऐसे कि किसी का भी दिल आ जाए | know the features of yamaha aerox 155 | Patrika News

कभी भी लॉन्च हो सकता है Yamaha Aerox 155 , लुक्स और फीचर्स ऐसे कि किसी का भी दिल आ जाए

locationनई दिल्लीPublished: Jun 22, 2018 11:59:22 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

Yamaha Aerox 155 की झलक जनवरी में दिखी थी। इस स्कूटर के लुक्स और डिजायन ऐसे हैं कि कोई भी मोटर साइकिल इसके सामने फेल हो जाए।

yamaha aerox 155

कभी भी लॉन्च हो सकता है Yamaha Aerox 155 , लुक्स और फीचर्स ऐसे कि किसी का भी दिल आ जाए

नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2018 में Yamaha ने अपने Aerox 155 की झलक दिखाई थी। Yamaha का ये स्पोर्टी और स्टाइलिश स्कूटर कई देशों में ऑलरेडी लोगों की लाइफलाइन बन चुका है और अब खबरों की मानें तो ये भारत में कभी भी लॉन्च हो सकता है। दरअसल Yamaha की डीलरशिप्स पर इसके प्रोडक्ट देखे जा सकते हैं इसीलिए माना जा रहा है कि इसकी sale कभी भी शुरू हो सकती है।

3 लाख से भी कम कीमत में मिल रही ये टॉप मॉडल कारें, कई हैं ऑप्शन्स

इन फीचर्स से है लैस-

लुक्स की बात करें तो Yamaha Aerox 155 में ट्विन आई LED हेडलैम्पस LED टेल लैम्पस, ब्रेक लाइट्स, स्मार्ट की सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट के साथ 5.8” LCD स्क्रीन और डिजीटल कंसोल दिया गया है।

इतना ही नहीं इस स्कूटर में 14 इंच के व्हील्स और सीट के नीचे स्टोरेज दिया गया है।स्कूटर ABS पॉवर से लैस है। Aerox 155 में ट्विन रियर शॉक अबजॉर्बर्स दिये गए है।

इन कारों पर लोग कर रहे हैं सबसे ज्यादा भरोसा, देखें इंडिया की टॉप 5 कारें

yamaha aerox 155
इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में यामाहा ने 155सीसी का यामाहा ब्लू कोर लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। ये इंजन 14.8 bhp पर 8000rpm और 14.4 nm का टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें यामाहा का ये पहला स्कूटर है जिसमें लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है।
नई कार खरीदने जा रहे हैं तो जान लें ये बातें, नहीं तो बाद में पछताएंगे

हालांकि इस स्कूटर के बारे में कंपनी ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है फिर भी माना जा रहा है कि 75-80 हजार के बीच में इसे खरीदा जा सकेगा।
Volvo ने दिखाई Volvo S60 की झलक, लॉन्चिंग के साथ बनेगा ये रिकॉर्ड

इनसे होगा मुकाबला-

भारत में लॉन्च के बाद यामाहा के इस स्कूटर को होंडा के ग्रेजिया और Aprilia SR150, सुजुकी के बर्जमैन से टक्कर मिल सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो