scriptनई या पुरानी कौन सी बाइक खरीदना आपके लिए होगा फायदेमंद, इन बातों के आधार पर तय करें | how to know which bike is beneficial for you old or new | Patrika News

नई या पुरानी कौन सी बाइक खरीदना आपके लिए होगा फायदेमंद, इन बातों के आधार पर तय करें

locationनई दिल्लीPublished: May 31, 2019 01:48:07 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

नई बाइक के फायदे
पुरानी बाइक हो सकती है घाटे का सौदा

bike ride

नई या पुरानी कौन सी बाइक खरीदना आपके लिए होगा फायदेमंद, इन बातों के आधार पर तय करें

नई दिल्ली: हर इंसान जब पहली बार गाड़ी या बाइक खरीदता है तो ये कंफ्यूजन होता है कि वो नई बाइक खरीदें या पुरानी । नई बाइक के लिए जहां ज्यादा पैसे चाहिए होते हैं वहीं पुरानी बाइक ( second hand bikes ) सस्ते में तो मिल जाती है लेकिन उसके साथ कुछ और भी मुसीबतें आती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि नई बाइक खरीदना हमेशा फायदेमंद होता है। इसीलिए आज हम आपको नई और पुरानी दोनों मोटरसाइकिलों के फायदे और नुकसान बताएंगे। जिनके आधार पर आप डिसाइड कर सकते हैं कि आप कौन सी बाइक खरीदना चाहते हैं।

एक्सीडेंट पर लगेगी लगाम, JLR की इस टेक्नोलॉजी से ड्राइविंग के वक्त नहीं हटेगा ध्यान

नई और पुरानी बाइक के फायदे- नुकसान :

पुरानी बाइक के नुकसान-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो