scriptऑफिस जाना हो या कॉलेज हर वर्ग की जरूरत पूरी करते हैं ये स्कूटर, कीमत मात्र 55000 रूपए | hero destin 125 vs honda activa 125 to tvs ntorq are high in demand | Patrika News

ऑफिस जाना हो या कॉलेज हर वर्ग की जरूरत पूरी करते हैं ये स्कूटर, कीमत मात्र 55000 रूपए

locationनई दिल्लीPublished: May 13, 2019 06:12:35 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

हर वर्ग को भाते हैं ये 3 सुकूटर
शानदार फीचर्स और माइलेज देते हैं ये स्कूटर
कीमत भी है बेहद कम

honda

ऑफिस जाना हो या कॉलेज हर वर्ग की जरूरत पूरी करते हैं ये स्कूटर, कीमत मात्र 55000 रूपए

नई दिल्ली: स्कूटर की हमारे देश में हमेशा ही डिमांड रही लेकिन जब बात पॉवर और माइलेज की आती है तो लोग स्कूटर को कम कर आंकते हैं। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। आज हम आपको ऐसे तीन स्कूटरों के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ हैंडलिंग में आसान है बल्कि इनका पॉवर और माइलेज भी जबरदस्त हैं। कीमत की बात करें तो ये स्कूटर 55000 की कीमत में आसानी से मिल जाते हैं। Honda, Hero और TVS की तीन ऐसी स्कूटर्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनमें पावरफुल परफॉर्मेंस मिलता है। जिसकी वजह से कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स से लेकर ऑफिस जाने वालों को भी खूब रास आते हैं।

PatrikaNewsWatch: अमित शाह की पश्चिम बंगाल रैली से लेकर WTO बैठक और शाहिद की कबीर सिंह के ट्रेलर तक , जानें अब तक की 5 बड़ी खबरें

Honda Activa 125

Honda Activa 125 में 124.9सीसी, फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SI इंजन दिया है। V-Matic ट्रांसमिशन से लैस ये इंजन 6500 आरपीएम पर 8.52 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.54Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda Activa 125 के फ्रंट में 130 मिलीमीटर ड्रम/190 मिलीमीटर disc ब्रेक का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक दिया है। इसके रियर में CBS फीचर दिया गया है। दिल्ली में ये स्कूटर 60,347 रुपये से 64,733 रुपये की कीमत पर मिल जाते हैं।

tvs ntorq
Hero Destini 125

Hero Destini 125 में 124.6सीसी, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.70 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा Hero Destini 125 के रियर में सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाईड्रॉलिक टाइप दिया है। और फ्रंट में टेलिस्कोपिक, हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है। Hero Destini 125 की दिल्ली में कीमत 55,080 रुपये से 57,930 रुपये तक जाती है।
BS-VI लागू होने के बाद भी बिकती रहेंगी honda की ये डीजल कारें, पढ़ें पूरी खबर

TVS Ntorq 125-

VS Ntorq 125 में 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, OHC इंजन दिया गया है। ये इंजन 9.4PS का पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Ntorq 125की दिल्ली में कीमत 58,252 रुपये से शुरू होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो