scriptDaughters Day पर बेटी को गिफ्ट दीजिए ये स्कूटर, हर कोई इसे खरीदने के लिए हो रहा है दीवाना | Daughters Day: You Can Give Tvs Jupiter Scooter as a Gift | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Daughters Day पर बेटी को गिफ्ट दीजिए ये स्कूटर, हर कोई इसे खरीदने के लिए हो रहा है दीवाना

Daughters Day 2018 पर आप अपनी बेटी को Tvs का ये खास स्कूटर गिफ्ट कर सकते हैं। अाइए जानते हैं कैसा है ये स्कूटर और कैसे हैं इसके फीचर्स।

नई दिल्लीSep 08, 2018 / 02:32 pm

Sajan Chauhan

Tvs

हर कोई खरीद रहा है TVS का ये खास स्कूटर, आप ‘Daughters Day’ पर बेटी को दे सकते हैं ये गिफ्ट

हर कोई अपनी बेटी से प्यार करता है और उसे जरूर कुछ न कुछ उपहार देना ही चाहता है। अगर आप भी अपनी बेटी को इस 23 सितंबर को डॉटर डे पर कुछ गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो हम आपको स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जो उसके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। जी हां टीवीएस जुपिटर एक ऐसा स्कूटर है जो कि लुक में महंगे से महंगे स्कूटर्स को भी मात देता है।
ये भी पढ़ें- इन Bikes और Scooters पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट, धड़ल्ले से खरीदने को तैयार हुए लोग

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस स्कूटर में 109 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 7.8 बीएचपी की पावर और 8 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।
ये भी पढ़ें- बिल्कुल मुफ्त मिल रही है ये 13 लाख वाली Mahindra Marazzo, बस इस शो को देख करना होगा ये छोटा सा काम

इस स्कूटर में ऑटोमैटिक क्लच, ऑटोमैटिक मीटर, एयर कूल्ड और पावर स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्कूटर में 5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।
ये भी पढ़ें- सिर्फ 2.67 लाख रुपये में मिल रही है ये शानदार फैमिली कार, माइलेज जानकर उड़ जाएंगे होश

ये स्कूटर प्रति लीटर में 56 किमी का माइलेज देता है और इसे एक बार फुल करवा करवा कर 300 किमी तक चलाया जा सकता है। स्पीड की बात की जाए तो ये स्कूटर सिर्फ 7.2 सेकंड में 0-60 किमी की रफ्तार पकड़ लेता है।
ये भी पढ़ें- यहां पल्सर के दाम में मिल रही है 14 लाख वाली Hayabusa, जल्द खरीदें दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 52,639 रुपये है।

Home / Automobile / Daughters Day पर बेटी को गिफ्ट दीजिए ये स्कूटर, हर कोई इसे खरीदने के लिए हो रहा है दीवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो