scriptये हैं तीन सबसे सस्ती स्पोर्टस बाइक्स, पॉवर और माइलेज में नहीं है कोई सानी | cheapest sports bike of india, features will mesmerize you | Patrika News

ये हैं तीन सबसे सस्ती स्पोर्टस बाइक्स, पॉवर और माइलेज में नहीं है कोई सानी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 22, 2018 02:48:47 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

हर बाइकर कभी न कभी स्पोर्ट्स बाइक लेने का सपना देखता है। आज हम आपको बताएंगें ऐसी सस्ती स्पोर्टस बाइक के बारे में जो लोगों को

pulsar

ये हैं तीन सबसे सस्ती स्पोर्टस बाइक्स, पॉवर और माइलेज में नहीं है कोई सानी

नई दिल्ली: अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते हैं लेकिन अभी तक बजट की वजह से ले नहीं पाएं हैं तो परेशान न हों।आज हम आपको तीन ऐसी बाइक्स के बारे में बताएंगे जिनकी पॉवर और परफार्मेंस जबरदस्त है लेकिन कीमत बेहद कम। अपनी कम कीमत के कारण ये बाइकर्स की पहली पसंद बनी है।
Bajaj Pulsar RS200

बजाज पल्सर आरएस-200 इस लिस्ट में सबसे पहले आती है।वैसे तो इसको देखते ही कोई भी बाइकर इसे लेने को मचल उठे लेकिन फिर भी आपको बता दें कि इस बाइक में आपको 24.4 bhp का पावर मिलेगा। इसी के साथ 140.8 kmph सिंगल चैनल एबीएस की स्पीड मिलेगी। बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है।एक और बात यहां बता दें कि मोटरसाइकिल का इंजन ktm 200 ड्यूक पर बेस है।
mahindra mozo

mahindra mozo XT300

महिन्द्रा की गाड़ियां वैसे ही काफी पॉवरफुल होती है, बाइक भी इससे अलग नहीं है।लॉंग डिस्टेंस के लिए ये बाइक बेस्ट ऑप्शन है। 1.79 लाख की कीमत वाली इस बाइक में 295cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है, जो 26.8bhp की पावर के साथ 30Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्पोर्ट्स बाइक में फ्यूल टैंक की क्षमता 21 लीटर है।

मात्र 24000रू में घर ले जाएं 7लाख की ‘हार्ले डेविडसन’ बाइक,करना होगा ये काम

 

tvs apache

Tvs apache RR 310

टीवीएस अपाचे RR 310 कंपनी की फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है। बाइक में 312.2cc सिंगल सिलेंडर DOHC मिल इंजन दिया है जो लिक्विड कूलिंग और फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। यह इंजन 9,700 rpm पर 34PS की पावर और 7,700 rpm पर 27.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक की टॉप स्पीड 160kmph है। बात करें लुक्स और डिजायन की तो इस बाइक में bi-LED हेडलाइट्स, LED टेल लैंप और इंडीकेटर्स दिए गए हैं। बाइक में फुली डिजिटल और मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है। टीवीएस अपाचे RR 310 आप 2.23 लाख रू में खरीद सकते हैं। स्पोर्ट्स बाइक के लिहाज से ये कीमत काफी कम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो