scriptसस्ती स्पोर्टस बाइक बनाएगी ये दिग्गज कंपनी, कीमत जानकर तुरंत खरीदेंगे आप | Aprilia is all set to enter 150cc bike market | Patrika News

सस्ती स्पोर्टस बाइक बनाएगी ये दिग्गज कंपनी, कीमत जानकर तुरंत खरीदेंगे आप

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2019 12:41:58 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

125-150cc स्पोर्ट्स मोटरसाइकल सेगमेंट में एंट्री मारेगी Aprilia
Tuono 150 स्ट्रीट बाइक का कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी बाइक
अब तक हैवी प्रीमियम बाइक बनाती थी कंपनी

tuono 150

सस्ती स्पोर्टस बाइक बनाएगी ये दिग्गज कंपनी, कीमत जानकर तुरंत खरीदेंगे आप

नई दिल्ली: स्कूटर मार्केट में Aprilia का नाम बेहद पावरफुल है । 125cc से 150ccस्कूटर सेगमेंट का बड़ा शेयर Aprilia के नाम है। स्कूटर मार्केट में जगह बनाने के बाद अब ये कंपनी लो बाइक सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। Aprilia अब 150 सीसी की बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। अभी तक ये कंपनी प्रीमियम कैटेगरी 800 से 100 सीसी की बनाती रही है।

इस कंपनी ने Dog Mode के साथ पेश की कार, अब नही होगी दम घुटने से मौत

दरअसल 125-150 सीसी सेगमेंट में काफी स्पेस है और यह सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। यही वजह है कि कंपनी अब इस सेगमेंट को कैश कराना चाह रही है। अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 तक इस सेगमेंट में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बाइक का माइलेज बढ़ाने के अचूक तरीके, हर महीने होगी हजारों की बचत

Tuono 150 से इंस्पायर होगी नई बाइक-

अप्रीलिया अपनी पहली प्रीमियम 150सीसी की मोटरसाइकिल अगले 12 से 15 महीने में यानी अगले साल मई तक लॉन्च कर सकती है। यह बाइक Aprilia RS 150 और Tuono 150 कांसेप्ट पर बेस्ड होगी। कंपनी की नई बाइक्स की टक्कर यामाहा, केटीएम और टीवीएस से होगी। इसकी शुरूआती कीमत 80 हजार से लेकर 1.50 लाख रुपए तक होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो