scriptफीचर्स में कारों को भी मात देने मार्केट में आया Suzuki का ये स्कूटर, 1 लीटर में 60km का माइलेज | 2019 Suzuki Access 125 CBS Launched in India | Patrika News

फीचर्स में कारों को भी मात देने मार्केट में आया Suzuki का ये स्कूटर, 1 लीटर में 60km का माइलेज

locationनई दिल्लीPublished: Feb 03, 2019 11:08:46 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

सुजुकी ( Suzuki ) ने सुजुकी एक्सेस 125 सीबीएस ( 2019 Suzuki Access 125 CBS ) स्कूटर लॉन्च कर दिया है।

2019 Suzuki Access 125 CBS

फीचर्स में कारों को भी मात देने मार्केट में आया Suzuki का ये स्कूटर, 1 लीटर में 60km का माइलेज

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी ( Suzuki ) ने सुजुकी एक्सेस 125 सीबीएस ( 2019 suzuki access 125 CBS ) वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं कैसा है ये स्कूटर और कैसे हैं इसके फीचर्स…

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो सुजुकी एक्सेस 125 सीबएस में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 8.4 बीएचपी की पावर और 10.2 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इंजन वाला ये स्कूटर माइलेज में भी काफी दमदार है और प्रति लीटर में 60 किमी का दमदार माइलेज देगा। 125सीसी सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस काफी मशहूर स्कूटर और काफी ज्यादा पसंद किया जाता है अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है। सीबीएस वेरिएंट नए कलर्स ऑप्शन के साथ भी है।

भारत में सुजुकी एक्सेस 125 सीबीएस का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125 से है जो कि अपनी आकर्षक कीमत की वजह से भी लोगों को काफी पसंद आता है इसलिए सुजुकी एक्सेस के नए वेरिएंट का खासतौर पर होंडा एक्टिवा से ही मुकाबला है। होंडा एक्टिवा में 125 सीसी का एचईटी इंजन दिया गया है जो कि 8.52 बीएचपी की पावर और 10.54 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इंजन वाला ये स्कूटर प्रति लीटर में 59 किमी का दमदार माइलेज देता है। होंडा एक्टिवा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 57 हजार रुपये है।

सीबीएस ( CBS )
सीबीएस फीचर स्कूटर को जल्दी रोकने में मदद करता है और केवर लेफ्ट ब्रेक लीवर से ही आगे और पीछे जिससे दोनों ब्रेक साथ लगते हैं। सीबीएस के साथ फ्रंट ब्रेक्स को सीधे ब्रेक लीवर के द्वारा अलग से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग सुजुकी एक्सेस 125 सीबीएस की एक्स शोरूम कीमत लगभग 56,667 रुपये है जो कि पहले वाले मॉडल के मुकाबले ज्यादा है। Access 125 सबसे हल्का स्कूटर है, जिसका वजन 101 किलो है। इस स्कूटर में डिजिटल मीटर, एलॉय व्हील, वन पुश सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और लंबी सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो