scriptदिल मिले ना मिले हाथ जरूर मिले | Patrika News
बीकानेर

दिल मिले ना मिले हाथ जरूर मिले

4 Photos
1 month ago
1/4

बीकानेर जिला कलक्ट्रेट में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल और कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम एक ही समय अपना अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान राजनीति में एक दूसरे के विरोध में बयान देने वाले दोनों नेताओं का आमना सामना हुआ तो हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया। भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के हाथ मिलाने पर दोनों के साथ आए नेता भी सकपका गए।फोटो नौशाद अली

2/4

रवीन्द्र रंगमंच के सामने सड़क पर लगे पंडाल में भाजपा की चुनावी सभा में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बन गई है। अब इंजन तेज गति से दौड़ेगा भाजपा के मंच पर नेता सेल्फीमोड में पोज देते हुए फोटो नौशाद अली

3/4

बीकानेर में पर्यटन की काफी संभावना है। सरकार बनने के बाद देशनोक करणी माता मंदिर परिसर जीर्णोद्धार के लिए 27 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच-पांच करोड़ रुपए की सड़कें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत की है। उन्होंने आचार संहिता के चलते कोई घोषणा नहीं कर पाने की मजबूरी गिनाते हुए कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुन: सरकार बनने पर चिकित्सा, शिक्षा समेत हर क्षेत्र में ऐसे काम होने वाले हैं कि लगेगा विकास की गंगा बह रही है।फोटो नौशाद अली

4/4

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि चार जून को 400 पार का संकल्प भाजपा ने इस बार लिया है। अब वह पीले चावल देकर बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से पांच लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने का संकल्प कराने आए हैं। प्रदेश में सभी 25 सीटों को पार्टी की झोली में डालने के साथ सबसे बड़ी जीत का इतिहास यहां से दर्ज करना है। सभा में प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश सहप्रभारी परवेश वर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, विधायक सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, अंशुमान सिंह भाटी व विधायक ताराचंद सारस्वत, , शहर अध्यक्ष विजय आचार्य, देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, रामगोपाल सुथार, सीआर चौधरी आदि ने विचार रखे।फोटो नौशाद अली

loksabha entry point
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.