scriptबीकानेर में दो नई पंचायत समितियां और 62 ग्राम पंचायतें | Two new panchayat committees and 62 gram panchayats in Bikaner | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर में दो नई पंचायत समितियां और 62 ग्राम पंचायतें

पंचायत चुनाव से पहले बीकानेर में बज्जू (बज्जू खालसा) और पूगल को नई पंचायत समितियों का तोहफा मिला है। वहीं राज्य सरकार ने जिले में ६२ नई ग्राम पंचायतें बनाने की घोषणा भी कर दी है। इस आशय के शनिवार को राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए।

बीकानेरNov 17, 2019 / 12:28 pm

Nikhil swami

बीकानेर में दो नई पंचायत समितियां और 62 ग्राम पंचायतें

nokha pachayat samiti

बीकानेर. पंचायत चुनाव से पहले बीकानेर में बज्जू (बज्जू खालसा) और पूगल को नई पंचायत समितियों का तोहफा मिला है। वहीं राज्य सरकार ने जिले में ६२ नई ग्राम पंचायतें बनाने की घोषणा भी कर दी है। इस आशय के शनिवार को राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिए।

बज्जू और पूगल से पहले बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत, लूणकरनसर, नोखा, पांचू तथा खाजूवाला में पंचायत समितियां बनी हैं। बीकानेर जिले के श्रीकोलायत और खाजूवाला में कांग्रेस के विधायक हैं। एेसे में इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में नव सृजित पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के गठन को राजनीतिक दबदबे से भी जोड़ा जा रहा है।

इसी प्रकार बीकानेर पंचायत समिति में २५ ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन भी किया गया है। साथ ही श्रीडूंगरगढ़, श्रकोलायत, लूणकरनसर, नोखा, पांचू, खाजूवाला पंचायत समितियों में ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में फरवरी में पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं।
जिले की पंचायत समितियों में इन ग्राम पंचायतों का हुआ पुनर्गठन
बीकानेर ञ्च पत्रिका. बीकानेर पंचायत समिति में २५ ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है। इनमें किल्चू देवड़ान, सुरधना चौहानान, कल्याणसर अगुणा, हेमेरा, राजेरा, खारड़ा, रिड़मलसर पुरोहितान, रायसर, तेजरासर, बेलासर, कोलासर, जलालसर, कानासर, बच्छासर, कालासर, शोभासर, जालवाली, कतरियासर, मोलानियां, नाल बड़ी, जामसर, दाउदसर, मूण्डसर, सूरत सिंह पुरा तथा लाखूसर है।

श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में बरजांगसर, कुनपालसर, धर्मास, मिंगसरिया, धीरदेसर चोटियान, कुंतासर, गुसांईसर बड़ा, डेलवां, इन्दपालसर सांखलान, इन्दपालसर गुसांईसर, जाखासर, जालबसर, कीतासर भाटियान, कीतासर बीदावतान, लिखमीसर दिखणादा, लिखमीसर उतरादा, सोनियासर मीठिया, सोनियासर शिवदानसिंह, सूडसर, टेऊ, सुरजनसर, तोलियासर, जेतासर, उदरासर, ऊपनी तथा कल्याणसर है।

श्रीकोलायत पंचायत समिति में कोटड़ी, मढ, चानी, खारी चारनान, गंगापुरा, सूरजड़ा, रणधीसर, राणासर, गुड़ा, चक बंधा नम्बर एक सांखला बस्ती, भोलासर, अक्कासर, खाखुसर, नेणिया, भाणेका गांव, मण्डाल चारनान, गडि़याला, रावनेरी, बज्जू खालासा, बज्जू तेजरासर, गोकुल, जग्गासर, बिजेरी, भलूरी, भुरासर, बरसलपुर, छीला कश्मीर, राववाला, नगरासर, कोलासर पश्चिम, गोगडियावाला को पुनर्गठित किया गया है।

लूणकनरसर पंचायत समिति में खारबारा, भानसर, कृष्णनगर, शेरपुरा एक एसएम, संसारदेसर तीन आरजेडी, एक केएम, राणेर, १० जीएम, महादेववाली, सादोलाई, एक डलएलएसएम, रामनगर, सहनीवाला, उदाणा, भाडेरां, नाथवाणा, राजपुरा हुड्डान, कागासर, गोपल्याण, राजासर उर्फ करणीसर, मनाफरसर, शेखसर, खोडाला, बालादेसर, चकजोड़, रामसरा, बडेरण, मोहकमपुरा, महाजन, सुंई, बखूसर, गारबदेसर, रावांसर, नकोदेसर, धीरेरां, डूडीवाली तथा सोढवाली है।

नोखा पंचायत समिति में बीकासर, माडिया, गजरूपदेसर, सोवा, लालासर, उड़सर, लालमदेसर छोटा, उतमादेसर, जैसलसर, मुकाम, धूंपालिया, गोंदूसर, बेरासर तथा कुकणिया ग्राम पंचायत को पुनर्गठित किया है।
पांचू पंचायत समिति में सीलवा, बंधड़ा, केड़ली, जयसिंहदेसर मगरा, पिथरासर, रासीसर बड़ा बास, रासीसर पुरोहितान बास, बंधाला, ढींगसरी है।

खाजूवाला पंचायत समिति में आवा ८ एडब्ल्यूएम, खारवाली, ४ एडब्ल्यूएम, अमरपुरा, भानीपुरा, हनुमानगर, सम्मेवाला, गंगाजली, कुम्हारवाला, मैकेरी, रामड़ा, पहलवान का बेरा, थारूसर, डण्डी, कंकराला, २एडीएम, सियासर पंचकोसा, पूगल, २पीबी, करणीसर भाटियान तथा बराला को पुनर्गठित किया गया है।

Hindi News / Bikaner / बीकानेर में दो नई पंचायत समितियां और 62 ग्राम पंचायतें

ट्रेंडिंग वीडियो