scriptलाखों के तार चोरी के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, हरियाणा व चुरू जिले की पुलिस के सहयोग से पकड़ा | three arrested | Patrika News

लाखों के तार चोरी के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, हरियाणा व चुरू जिले की पुलिस के सहयोग से पकड़ा

locationबीकानेरPublished: Jan 29, 2019 08:37:43 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

कस्बे में सींथल रोड पर मोटर बाइंडिंग की दुकान से लाखों के तांबे के तार चोरी करने की गत 12 जनवरी को हुई वारदात का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया।

three arrested

लाखों के तार चोरी के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, हरियाणा व चुरू जिले की पुलिस के सहयोग से पकड़ा

नापासर. कस्बे में सींथल रोड पर मोटर बाइंडिंग की दुकान से लाखों के तांबे के तार चोरी करने की गत 12 जनवरी को हुई वारदात का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है जिनमें से दो हरियाणा व एक पंजाब राज्य का है। पकड़े गए अभियुक्त शातिर बदमाश है जो पहले भी इस तरीके की वारदातो में लिप्त रहे हैं। कार्यवाहक थानाधिकारी रामकरण सिद्धू ने बताया कि वारदात के बाद आईजी, एसपी व सीओ सदर के निर्देशन में थानाधिकारी चंद्रभान चोटियां की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया जिसमें हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल बलवान व गठित टीम सदस्य टोल नाको व अन्य जगहों के सीसी टीवी फुटेज लिए गए व अन्य स्रोतों के आधार पर हरियाणा के भिवानी जिले की बहल थाना व चुरू जिले के हमीरवास थाना पुलिस के सहयोग से अभियुक्त गब्बर बावरी निवासी झझर हरियाणा, बबलू बावरी निवासी रेवाड़ी हरियाणा व गुलजारी उफऱ् बिणजारी बावरी निवासी संगरूर पंजाब को पूछताछ कर अनुसन्धान दस्तयाब कर नापासर थाने लाए। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर माल मुलाजिमान का पता लगाने हेतु रिमांड पर लिया गया है अभियुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली से गैंग बनाकर ताँबे के तार चोरी करने के नकबजनी के अव्वल दर्जे के आदी हैएकस्बे में मोटर बाइंडिंग की दूकान में चोरी की वारदात का मामला कैलाश सैनी ने दर्ज करवाया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो