scriptदिन में माल चुराते, रात को ठिकाने लगाते | Three accused arrested | Patrika News

दिन में माल चुराते, रात को ठिकाने लगाते

locationबीकानेरPublished: Dec 02, 2018 02:32:30 pm

बीकानेर. गंगाशहर रोड स्थित एक मशीनरी विक्रेता यहां वर्षों से काम करने वाले चौकीदार, मैकेनिक और सेल्समैन दिन में दुकान व गोदाम से माल चुराते एवं रात को उसे ठिकाने लगा देते। चोरी का अंदेशा होने पर दुकान मालिक ने तीनों पर निगरानी रखनी शुरू की तो उनके कारनामों की पोल खुल गई। बीकानेर मशीनरी स्टोर के पदमचंद बैद ने तीनों आरोपितों के खिलाफ कोटगेट थाना पुलिस ने रिपोर्ट दी है।

arrested

Three accused arrested


बीकानेर. गंगाशहर रोड स्थित एक मशीनरी विक्रेता यहां वर्षों से काम करने वाले चौकीदार, मैकेनिक और सेल्समैन दिन में दुकान व गोदाम से माल चुराते एवं रात को उसे ठिकाने लगा देते। चोरी का अंदेशा होने पर दुकान मालिक ने तीनों पर निगरानी रखनी शुरू की तो उनके कारनामों की पोल खुल गई। बीकानेर मशीनरी स्टोर के पदमचंद बैद ने तीनों आरोपितों के खिलाफ कोटगेट थाना पुलिस ने रिपोर्ट दी है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। बैद ने रिपोर्ट में बताया कि उनके यहां चौकीदारी करने वाला दिनेश मण्डल १७ साल तथा गंगाशहर निवासी मैकेनिक कमल साध और सेल्समैन मदन शर्मा पांच-पांच साल से नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से तीनों की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दे रही थी। जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि चौकीदार दिनेश मण्डल दिन में सामान को चुराता और दुकान के ऊपर बने मकान में छिपा देता। चुराए सामान को वह दुकान के सेल्समैन मदन और कमल को दुकान बंद करने के बाद सौंप देता। इस घटना को उन्होंने खुद देखा तो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
बाथरूम में छिपा रखा था कार्टन
बैद ने बताया कि जब उन्हें दुकान और गोदाम से माल चोरी होने की आशंका हुई तो दुकान के ऊपर बने मकान की निगरानी शुरू कर दी। एक दिन मकान के बाथरूम में रखे कार्टन में दस ग्राइण्डर दिखाई दिए, लेकिन इसके बारे में उन्होंने किसी को नहीं बताया। इसके बाद उन्होंने दुकान के बाहर खड़े रहकर आरोपितों को रंगे हाथ पकडऩे के लिए निगरानी शुरू कर दी। एक दिन दुकान बंद होने के बाद आरोपित मदन और कमल आए और चौकीदार दिनेश मण्डल से ग्राइण्डर से भरा कार्टन मोटरसाइकिल पर रखकर ले गए। दोनों आरोपितों के जाने के बाद जब उन्होंने मण्डल से पूछा तो उसने गलती स्वीकार कर ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो