script

बीकानेर : पत्रिका बीकानेर संस्करण के शाम ए गजल में जमा रंग, श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

locationबीकानेरPublished: Aug 18, 2019 02:00:29 pm

Rajasthan Patrika Foundation Day Program : राजस्थान पत्रिका बीकानेर संस्करण के 33वें स्थापना दिवस का। शनिवार को शाम सात बजे रवीन्द्र रंगमंच पर शाम-ए-गजल कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Rajasthan Patrika Foundation Day Program

बीकानेर : पत्रिका बीकानेर संस्करण के शाम ए गजल में जमा रंग, श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

बीकानेर . चिट्ठी न कोई संदेश कहां तुम चले गए, होठों से छू लो तुम, तुम इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो जैसी सदाबहार गजलों से रविन्द्र रंग मंच रोशन हो गया। अवसर था राजस्थान पत्रिका बीकानेर संस्करण के 33वें स्थापना दिवस का। शनिवार को शाम सात बजे रवीन्द्र रंगमंच पर शाम-ए-गजल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देशभर में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके रायपुर के प्रभंजय चतुर्वेदी गजलों की शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक के बाद एक सुरीली गजलों से माहौल सुरमयी बन गया।
हॉल तालियों से गूंजता रहा। कार्यक्रम में गजलों की पैरोडी पर तो श्रोता झूम उठे। आपके साथ बांसुरी पर दुष्यंत हरमुख, तबले पर बालचंद्र शेगेकर, दीपांकर दास ऑक्टोपेड पर और राजा ने ऑर्गन पर संगत दी। चतुर्वेदी ने जगजीतसिंह की सदाबहार गजलों की अनुकृति देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस अवसर पर वॉलीवुड कलाकार विशालसिंह भाटी ने गीत की प्रस्तुति दी। कलाकारों का सम्मान बैंक ऑफ बड़ौदा के कॉर्पोरेट जनरल मैनेजर मुकेश शर्मा, उप महाप्रबंधक बैक ऑफ बड़ौदा सविता डी केणी, उपनिदेशक जन सम्पर्क विकास हर्ष, राजाराम धारणियां ऑटोमोबाइल्स के निदेशक रामरतन धारणियां, बिन्नाणी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. स्वाति बिन्नाणी, सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के अकादमिक निदेशक मनोज बजाज, एचपी मोदी ग्रुप के निदेशक अरुण मोदी, कर्नल पी.एस. शेखावत, राजस्थान पत्रिका के मुख्य प्रबंधक संजय कक्कड़, नरेश चुघ, डी.पी. पच्चिसिया, सीए सुधीश शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, डॉ. एस.पी. जोशी ने सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान आमजन से जुड़े जल शक्ति अभियान व स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक पवन पंचारियां, कनिष्ठ अभियन्ता पंचायत समिति पांचू रीता कुरडिय़ा, तकनीकी सहायक पंचायत समिति कोलायत भवानी शंकर व्यास, अधिशाषी अभियन्ता श्रीडूंगरगढ़ का सम्मान किया गया। अतिथियों का स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन इवेन्ट हेड रविन्द्र हर्ष ने किया। उत्सव शृंखला के दूसरे दिन रविवार को भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम साढ़े सात बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो