scriptडूडी बोले: मशीन चालू क्यों नहीं, तो कर्मचारी ने पकड़े कान | rajasthan election : Rameshwar Dudi | Patrika News

डूडी बोले: मशीन चालू क्यों नहीं, तो कर्मचारी ने पकड़े कान

locationबीकानेरPublished: Dec 08, 2018 09:34:36 am

नोखा. नोखा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर डूडी दोपहर बाद अपने पैतृक गांव बिरमसर में मतदान करने पहुंचे। वे मतदान करने ईवीएम के पास पहुंचे, तो मशीन चालू नहीं होने की शिकायत मतदान कर्मियों से की। इस पर एक मतदानकर्मी अपने दोनों कान पकड़कर डूडी से माफी मांगते नजर आया।

rajasthan election : Rameshwar Dudi

rajasthan election : Rameshwar Dudi


नोखा. नोखा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर डूडी दोपहर बाद अपने पैतृक गांव बिरमसर में मतदान करने पहुंचे। वे मतदान करने ईवीएम के पास पहुंचे, तो मशीन चालू नहीं होने की शिकायत मतदान कर्मियों से की। इस पर एक मतदानकर्मी अपने दोनों कान पकड़कर डूडी से माफी मांगते नजर आया।
शाम ५ बजे गेट के बाहर मतदाताओं को अंदर लेने को लेकर हंगामा
बीकानेर. निर्धारित समय के बाद भी मतदान केन्द्रों के बाहर खड़े लोगों को अन्दर लेने या नहीं लेने को लेकर शुक्रवार शाम ५ बजे बीकानेर और देशनोक के एक-एक मतदान केन्द्र पर हंगामा हुआ। बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित मतदान केन्द्र पर मतदाताओं और प्रत्याशियों के समर्थक उलझ गए। मतदाताओं का आरोप था कि वे निर्धारित समय से केन्द्र के बाहर खड़े थे, लेकिन उन्हें अन्दर नहीं बुलाया गया। वहीं समर्थकों का आरोप था कि मतदान का समय पूरा होने के बावजूद प्रत्याशी मतदाताओं को जबरन केन्द्र में घुसा रहे थे। हंगामे की सूचना पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भेजा गया और मतदान प्रक्रिया पूरी करवाई। यहां बाहर खड़े मतदाताओं से मतदान करवाया गया।
देशनोक में हंगामे के बीच सैकड़ों मतदाताओं को स्कूल परिसर में खड़े रहना पड़ा। बाद में दोनों जगह समझाइश के बाद मतदान सम्पन्न करवाया गया। जानकारी के अनुसार देशनोक स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में मतदान के निर्धारित समय के बाद बाहर खड़े मतदाताओं को अन्दर लेने की बात पर प्रत्याशियों के समर्थकों में कहासुनी हो गई। मामला इस कदर बढ़ा कि मतदान प्रक्रिया रोकनी पड़ी। अतिरिक्त पुलिस बल के करीब दो घंटे बाद पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। यहां रात करीब आठ बजे तक मतदान हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो