scriptvideo- पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पैराशूट से उतरे झंवर | rajasthan election 2018 | Patrika News
बीकानेर

video- पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पैराशूट से उतरे झंवर

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीकानेर में कहा था पैराशूट को कोई जगह नहीं
 

बीकानेरNov 16, 2018 / 08:20 am

dinesh kumar swami

rajasthan election 2018

पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पैराशूट से उतरे झंवर

बीकानेर. बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से लगातार मिल रही हार के बाद कांग्रेस ने इस बार पूर्व से कन्हैया लाल झंवर को प्रत्याशी बनाकर सबको चौंका दिया। झंवर पिछले दो चुनाव नोखा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़े है। उन्हें प्रत्याशी घोषित करने के बाद पैराशूट की बात फिर चर्चा में आ गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछले महीने बीकानेर में सभा के दौरान पैराशूट प्रत्याशी को पार्टी में कोई जगह नहीं होने की बात कही थी। कन्हैयालाल झंवर नोखा में लम्बे समय से राजनीति में सक्रिय है। वे वर्ष २००८ में स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में विधायक चुने गए थे। इन्होंने वर्तमान कांग्रेस के विधायक रामेश्वर डूडी को पटकनी दी थी।
वर्ष २०१३ के विधानसभा चुनावों में झंवर नोखा से फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रामेश्वर लाल डूडी के सामने उतारे और दूसरे स्थान पर रहे। झंवर का मुकाबला अब पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की प्रत्याशी सिद्धि कुमारी से होगा। सिद्धि इस क्षेत्र से लगातार दो बार से विधायक है। वे कांग्रेस सरकार में पूर्व संसदीय सचिव भी रह चुके हैं। गुरुवार की देर रात कांग्रेस की जारी सूची में कन्हैया लाल झंवर को बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों ने नोखा में पेट्रोल पंप पर पटाखे छोड़कर खुशी मनाई।

Home / Bikaner / video- पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पैराशूट से उतरे झंवर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो