script

राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा के प्रति लोगों ने दिखाया उत्साह

locationबीकानेरPublished: Nov 20, 2018 02:45:41 pm

बीकानेर. राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा-२०१८ मंगलवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। यहां कोर्ट परिसर में संवाद कार्यक्रम हुए। मौजूद लोगों ने शुद्ध के लिए युद्ध व शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इस दौरान वकीलों, युवाओं और आम लोगो ने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दें उठाए, विकास के लिए बेबाक जवाब भी दिए।

Jago Janmat Yatra 2018

Jago Janmat Yatra 2018


बीकानेर. राजस्थान पत्रिका की जागो जनमत यात्रा-२०१८ मंगलवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पहुंची। यहां कोर्ट परिसर में संवाद कार्यक्रम हुए। मौजूद लोगों ने शुद्ध के लिए युद्ध व शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इस दौरान वकीलों, युवाओं और आम लोगो ने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दें उठाए, विकास के लिए बेबाक जवाब भी दिए।
लोगों का कहना था कि चुनाव के समय तो जनप्रतिनिधि खूब वादे करते हैं, लेकिन बाद में उन पर अमल नहीं होता। बीकानेर क्षेत्र के कई मुद्दे, समस्याएं है, जिनके समाधान का लम्बे समय से इंतजार हैं। युवाओं ने कहा कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र में ट्रेफिक जाम, घूमते गोवंश सबसे बड़ी समस्या है। इसका समाधान होना चाहिए। लोगों ने कहा कि यहां से जो भी जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में पहुंचे, वो क्षेत्र के विकास की बात करें, चुनावी वादे पूरे करें।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
शहर के मुख्य मार्ग, बाजार, गली-मोहल्लों में बेसहारा गोवंश सड़कों पर घूमते है। कई बार हादसे भी हो जाते है। इसका समाधान किया जाए। बाजार में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से ट्रेफिक जाम हो जाता है। रीको औद्योगिक क्षेत्र विकास के नाम पर पिछड़ा है। इस ओर ध्यान देकर विकास की जरूरत है।
वकीलों और युवाओं ने लिया मतदान का संकल्प

बीकानेर में पहुंची जनमत यात्रा के दौरान कोर्ट परिसर में सैकड़ों वकीलों और युवक-युवतियों ने इस बार चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
फेक न्यूज रोकने का संकल्प
जागो जनमत यात्रा मंगलवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र पहुंची। राजस्थान पत्रिका के फेसबुक के साथ पार्टनरशिप में चल रहे शुद्ध का युद्ध अभियान के तहतकोर्ट परिसर में पत्रिका टीम ने वकीलों और युवाओं को फेक न्यूज की जानकारी देकर उनको जागरूक किया। उनको बताया कि किस तरह फेक न्यूज की पहचान करें। उसे आगे बढ़ाने से रोकें। चुनाव के समय तो फेक न्यूज बहुत आती है, इसलिए उसे पूरा कन्र्फम नहीं होने तक सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करें। फेक न्यूज में झूठे टेक्स्ट मैसेज, कांट-छांट किए आडियो, वीडियो और फोटो खूब आ रहे हैं, उनको आगे नहीं बढ़ाए। आपत्तिजनक फेक न्यूज को आगे बढ़ाने से रोकें। वकीलों और युवाओं ने उत्साह के साथ अपने विचार साझा किए। पत्रिका द्वारा चलाए अभियान की प्रशंसा भी की।

ट्रेंडिंग वीडियो