scriptनन्हें कान्हा से लेकर ताऊ तक सबने खेली होली | Patrika News
बीकानेर

नन्हें कान्हा से लेकर ताऊ तक सबने खेली होली

4 Photos
1 month ago
1/4

बीकानेर में होली के अवसर पर नत्थूसर गेट पर तणी तोड़ने की परंपरा निभाई जाती है। इसके तहत जोशी समाज का युवक पोल पर चढ़कर तणी को काटने की रस्म अदा करते हुए। फोटो नौशाद अली

2/4

बीकानेर. धुलंडी पर सोमवार के दिन खान-पान का शहर होली के रंगों और स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशबू से महकता रहा। वातावरण में जहां रंग-गुलाल और अबीर की आभा छाई रही, तो घरों के अंदर बनने वाले पकवानों की महक भी पीछे नहीं है। पूरा शहर और जिला होली के रंग में सराबोर नजर आया। घरों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर राधा-कृष्ण की होली और फाग उत्सव मनाए गए। चंग पर धमाल के साथ-साथ फाग गीतों की गूंज रही। स्वांग कलाकार विचित्र रूप धारण कर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे।फोटो नौशाद अली

3/4

होली खेलें रघुवीरा... बीकानेर में होली के अवसर पर विदेशी सैलानी भी जमकर लुत्फ उठाते दिखे। न सिर्फ उन्होंने हारमोनियम, ढोलक के साथ फाग के गीत गाए, बल्कि जमकर थिरके भी।।फोटो नौशाद अली

4/4

रंग और स्नेह का त्योहार होली धूमधाम से मनी बीकानेर में होली के अवसर पर विदेशी सैलानी भी जमकर लुत्फ उठाते दिखे। न सिर्फ उन्होंने हारमोनियम, ढोलक के साथ फाग के गीत गाए, बल्कि जमकर थिरके भी।।फोटो नौशाद अली

loksabha entry point
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.