scriptएमजीएसयू इतिहास विभाग में फ्रेशर पार्टी की धूम | Fresher party in MGSU History Department | Patrika News

एमजीएसयू इतिहास विभाग में फ्रेशर पार्टी की धूम

locationबीकानेरPublished: Sep 21, 2019 08:21:02 pm

Submitted by:

Nikhil swami

bikaner news- एकता मिस. फ्रेशर व हरीश चौधरी मिस्टर फ्रेशर बने

Fresher party in MGSU History Department

एमजीएसयू इतिहास विभाग में फ्रेशर पार्टी की धूम

एमजीएसयू के इतिहास विभाग में शनिवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर स्टूडेन्ट्स द्वारा फ्रेशरर्स का स्वागत धूम-धाम से पार्टी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के साथ किया गया। आयोजन प्रभारी डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कुलपति भगीरथ सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर पार्टी का विधिवत शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत संकाय सदस्यों के साथ-साथ प्रमोद विश्नोई, श्रवण राम व कन्हैया लाल ने किया।
तत्पश्चात् सीनियर विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी गीत ‘मै ना पहनू, थारी चूंदड़ीÓ , हरियाला बन्ना ओ, पंजाबी गीत ‘नैना विच तेरा नाम, मोरनी भड़केÓ, देख मेरे झटके, तेरी आखियां का ये काजल, उर्वशी व माशाल्लाह जैसे पाश्चात्य नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर नवागंतुको का स्वागत किया गया। सीनियर विद्यार्थियों ने फ्रेशर्स के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स रखे जिनके विजेता छात्र-छात्राओं को मंच से पुरस्कृत भी किया गया।
इसी दौरान आयोजित रैम्प वॉक में फ्रेशर्स ने विभिन्न परिधानों में मंच पर कैटवॉक की जिसमें एकता पारीक को निर्णायकों द्वारा मिस फ्रेशर और हरीश चौधरी को मि. फ्रेशर चुना गया। म्यूजिकल चेयर में कन्हैया लाल , मुंह से चम्मच में कंचा पकड़कर दसरे बर्तन में डालने वाली प्रतियोगिता में दामोदर, टाई बाँधने वाली प्रतियोगिता में गरिमा, लड़को द्वारा लिपस्टिक लगाओं प्रतियोगिता में रामचन्द्र भादू प्रथम रहे। बेस्ट फ्रेशर डांसर का खिताब करिश्मा कंसारा के नाम रहा। मंच संयोजन अनिल विश्नोई, सोहन कुमार और शेषकरण भादू द्वारा किया गया।अंत में पुरस्कार वितरण के साथ-साथ विभागाध्यक्ष प्रो. नारायण सिंह राव व संकाय सदस्य डॉ. अम्बिका ढ़ाका द्वारा विद्यार्थियों को मंच से आशीर्वचन देकर संबोधित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो