script

काश्तकारों को खेतों में मिलेंगे बिजली के कनेक्शन

locationबीकानेरPublished: Feb 18, 2019 01:15:21 pm

Submitted by:

Ramesh Bissa

डिस्कॉम में लंबित हैं ३४ हजार, मई तक जारी होने की उम्मीद

Electricity connections

काश्तकारों को खेतों में मिलेंगे बिजली के कनेक्शन

बीकानेर. कृषि कनेक्शन का इंतजार कर रहे काश्तकारों के लिए खुश खबरी! जोधपुर विद्युत वितरण निगम अब लंबित कनेक्शन जारी करने के लिए समय सीमा निर्धारित की है। इसमें सामान्य श्रेणी के उन कृषि उपभोक्ताओं को कनेक्शन जारी किए जाएंगे जिन्होंने जनवरी 2012 तक आवेदन कर रखा है। वहीं बूंद-बूंद सिंचाई व अनुसूचित जाति श्रेणी के जिन उपभोक्ताओं ने वर्ष 2018-19 में आवेदन कर रखा है, उनको भी कनेक्शन दिए जाने की योजना तैयार की गई है। निगम
ऐसे मई माह तक यह कनेक्शन जारी कर देगा।
संभाग में ११ हजार लंबित
बीकानेर संभाग में ११ हजार ५६० उपभोक्ताओं को कृषि कनेक्शन का इंतजार है। अब तक २० हजार ९४२ मांग पत्र जमा है। पूर्व में 9 हजार 368 जारी हो चुके हैं। बीकानेर जिले में वर्तमान में ३ हजार ३७ कनेक्शन लंबित है। आने वाले दिनों में लंबित उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए जाएंगे। डिस्कॉम के जोधपुर, पाली, सिरोही, जोधपुर संभाग, जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, बाड़मेर संभाग, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू जिले के लंबित उपभोक्ताओं को कनेक्शन मिलेंगे।
अब होंगे जारी
जोधपुर विद्युत वितरण निगम से जुड़े दस जिलों में कृषि कनेक्शन के लिए 34 हजार 816 काश्तकार लाइन में है। इसमें 6 हजार 754 मांग पत्र जमा है। इनको कनेक्शन अब जारी होंगे। इसमें सामान्य श्रेणी, बूंद-बूंद योजना, अनुसूचित जाति श्रेणी के उपभोक्ता शामिल है।
समय सीमा निर्धारित
&जो कृषि कनेक्शन लंबित है, उनको मई तक जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। इसमें सामान्य श्रेणी के 2012 के आवेदकों को कनेक्शन दिया जाएगा। साथ ही बूंद-बूंद व अनुसूचित जाति श्रेणी के भी जारी करेंगे।
कृष्णलाल घुघरवाल, अधीक्षण अभियंता, बीकानेर।

ट्रेंडिंग वीडियो