scriptVIDEO : बीएसएनएल कर्मचारियों ने दिया धरना | BSNL employees on strike | Patrika News

VIDEO : बीएसएनएल कर्मचारियों ने दिया धरना

locationबीकानेरPublished: Oct 30, 2018 09:27:47 pm

ऑल यूनियस एण्ड एसोसिएसन ऑफ बीएसएनएल के बैनर तले मंगलवार को महाप्रबन्धक दूरसंचार कार्यालय गेट के बाहर बीएसएनएल अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया गया। इसमें बीएसएनएलईयू, एनएफ टीई, एसएनईए, एआइबीएसएनएलईए, एआइजीईटीओए, सेवा से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

BSNL employees on strike

बीएसएनएल कर्मचारियों ने दिया धरना

बीकानेर. ऑल यूनियस एण्ड एसोसिएसन ऑफ बीएसएनएल के बैनर तले मंगलवार को महाप्रबन्धक दूरसंचार कार्यालय गेट के बाहर बीएसएनएल अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया गया। इसमें बीएसएनएलईयू, एनएफ टीई, एसएनईए, एआइबीएसएनएलईए, एआइजीईटीओए, सेवा से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
ऑल यूनियस एण्ड एसोसिएसन ऑफ बीएसएनएल के जिला संयोजक गुलाम हुसैन, जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार उचित मांगों को मानकर भारतीय संचार निगम लिमिटेड सेवाओं का विस्तार करें, ताकि भारतीय संचार निगम लिमिटेड की आर्थिक स्थिति सुधरे। इस अवसर पर ऑल यूनियस एण्ड एसोसिएसन ऑफ बीएसएनएल के सहसंयोजक महेश व्यास, कमल सिहं गोहिल, राजेन्द्र बिनावरा, ताहिर हुसैन, महाबीर सिहं शेखावत, कैलाश खत्री, गुलजार भाटी, एलएन शर्मा, बृजेश कटारिया, सुमेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक
मोदी स्टार क्लब के तत्वावधान में खत्री-मोदी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर क्लब के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में श्याम मोदी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज की होनहार प्रतिभाओं को ३० दिसंबर को रविन्द्र रंगमंच में खत्री शिक्षा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आयोजन को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो