script

व. अध्यापकों के पदों का मण्डल व जिलेवार पुनर्निर्धारण

locationबीकानेरPublished: Jun 15, 2019 11:10:45 am

Submitted by:

Nikhil swami

प्रारंभिक शिक्षा के तहत संचालित राजकीय प्राथमिक व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों व शैक्षणिक कार्मिकों के पदो के विद्यालयवार आवंटन एवं समानीकरण के तहत वरिष्ठ अध्यापकों के पदों का मण्डलवार व जिलेवार पुनर्निर्धारण किया गया है।

teacher

education

बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा के तहत संचालित राजकीय प्राथमिक व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों व शैक्षणिक कार्मिकों के पदो के विद्यालयवार आवंटन एवं समानीकरण के तहत वरिष्ठ अध्यापकों के पदों का मण्डलवार व जिलेवार पुनर्निर्धारण किया गया है।
इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने स्कूल शिक्षा संभाग के सभी संयुक्त निदेशकों को आदेश जारी किया है। आदेश में हैडटीचर, संस्थाप्रधान उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय के कार्य के लिए स्वीकृत वरिष्ठ अध्यापक के पदों का सात विषय में पुनर्निर्धारण किया है।
जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, तृतीय भाषा व सामान्य है। इसके अलावा २८ मई को शासन के आदेश व निदेशालय की ओर से जारी संशोधित टाइम फ्रेम के अनुसार स्टाफिंग पैटर्न पुनर्निर्धारण संबंधी आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यह है मण्डलवार स्थिति
मण्डल गणित विज्ञान अंग्रेजी हिन्दी एसएसटी सामान्य तृतीय भाषा
अजमेर १२ १७६ २०९ ४४८ १,२५८ ५८२ ३४२
भरतपुर २१ २४ १२५ ३८६ ४९४ २०८ ३,०३२
बीकानेर २७ २६४ २१२ १३५ ३६८ २४६ २३४
चूरू ५१ ८४ १६४ २७९ ६६८ २२० २१२
जयपुर ४९ ११८ २३८ ४३० १,०९८ ३६० ३०८
जोधपुर ३ ७४ १८८ ३३२ १,१५३ २२९ ३८४
कोटा १३ ९४ ९२ ३४१ ४८५ ४०७ ३२०
पाली १ ६३ १३३ २३५ ५४२ ३४१ १६०
उदयपुर ६ २७ ५५ ५७२ १,४५३ ७१६ ३५८
कुल १८३ ९२४ १,४०६ ३,१५८ ७,५१९ ३,३०९ २,६२१

ट्रेंडिंग वीडियो