script

डीआरएम ने कहा, जल्द चलेगी बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन

locationबीकानेरPublished: Aug 30, 2019 02:38:42 pm

Submitted by:

Ramesh Bissa

bikaner news : बीकानेर. मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में गुरुवार को Mandal Rail User Consultative Committee Meeting मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बीकानेर से अमृतसर गाड़ी चलाने की मांग पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ रेलवे बोर्ड की ओर से स्वीकृत है। इसे उत्तर रेलवे जल्द संचालित करेगा।

Garib Rath Special train

Garib Rath Special train

बीकानेर. मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में गुरुवार को Mandal Rail User Consultative Committee Meeting मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने की। जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, द्वारका प्रसाद पचीसिया, अनन्तवीर जैन, नरसिंह दास मिमाणी तथा आनंद सिंह भाटी ने रेल यात्रियों को हो रही परेशानी से अधिकारियों को अवगत करवाया।
पचीसिया ने बताया कि बीकानेर से अमृतसर गाड़ी चलाने की मांग पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ रेलवे बोर्ड की ओर से स्वीकृत है। इसे उत्तर रेलवे जल्द संचालित करेगा। पचीसिया ने बताया कि बैठक में बीकानेर से दिल्ली के बीच जन शताब्दी ट्रेन चालू करने, सियालदह-नई दिल्ली दुरन्तो एक्सप्रेस का विस्तार बीकानेर जंक्शन तक करने, बीकानेर से हावड़ा के बीच नई ट्रेन चलाने, बठिंडा-जम्मू तवी एक्सप्रेस को वाया बीकानेर चलाते हुए जोधपुर जंक्शन तक विस्तार करने, बीकानेर स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगवाने, श्रीगंगानगर से जम्मूतवी के बीच चलने वाली त्रिसाप्ताहिक गाड़ी को श्रीगंगानगर से बीकानेर व जम्मूतवी से कटरा तक चलाने, बीकानेर से मथुरा वाया रतनगढ़, सीकर जयपुर ट्रेन चलाने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो