scriptमौत का ये कारण जानकार आप भी हो जायेंगे हैरान, पढ़ें पूरी खबर | bikaner accident | Patrika News

मौत का ये कारण जानकार आप भी हो जायेंगे हैरान, पढ़ें पूरी खबर

locationबीकानेरPublished: Oct 18, 2018 01:26:32 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

नोखा रोड पर धारणिया पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पैदल चल रहे एक व्यक्ति से टकराकर बाइक पर सवार पति-पत्नी घायल हो गए।

bikaner accident

bikaner accident

बीकानेर. नोखा रोड पर धारणिया पेट्रोल पंप के पास मंगलवार शाम सड़क किनारे पैदल चल रहे एक व्यक्ति से टकराकर बाइक पर सवार पति-पत्नी घायल हो गए। घायल पति की पीबीएम में इलाज के दौरान मौत हो गई। सीआइ सुभाष बिजारणिया ने बताया कि भामटसर निवासी महेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पेट्रोल पंप के पास धन्नाराम टायर पंक्चर की दुकान करता है।
शाम करीब सात बजे वह पंप पर पैसे खुले करवाकर वापस जा रहा था। तभी एक बाइक तेज गति से आई और उससे टकरा गई। टक्कर से बाइक चालक भीनासर नायकों का मोहल्ला निवासी रूपाराम (५०) पुत्र गोविंदराम की मौत हो गई। जबकि बक्की देवी और धन्नाराम गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायलों का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

आभूषण व नकदी चुराने का आरोप

बीकानेर. जेएनवीसी थाने एक महिला ने पुत्रवधू पर आभूषण व गहने चोरी करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार सुरजपुरा कॉलोनी निवासी सुशीला देवी पत्नी रमाकांत पांडे ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र कृष्ण कुमार नई दिल्ली में नौकरी करता है।
वहां उसने अदिति नाम की लड़की से शादी कर ली। जब शादी का पता चला तो बेटे और बहू को बीकानेर में शादी करने के लिए राजी किया। इस पर वह ८ फरवरी को बीकानेर आए और १० फरवरी को उनकी शादी करवा दी। इसके बाद वे वापस दिल्ली चले गए। वे २८ मई को वापस आए और नौ जून तक बीकानेर में रहे। नौ जून की रात को वे वापस चले गए। उनके जाने के बाद घर की आलमारी को देखा तो उसमें रखे आभूषण और ३८ हजार ९६२ रुपए गायब थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो