scriptअंग्रेजी के 104 चयनितों को जिले आवंटित | Allocated districts to 104 selected English Teacher | Patrika News

अंग्रेजी के 104 चयनितों को जिले आवंटित

locationबीकानेरPublished: May 27, 2019 10:12:59 am

Submitted by:

Jitendra

प्रारम्भिक शिक्षा: स्नातक अभ्यर्थियों को नियुक्ति की बंधी उम्मीद

Allocated districts to 104 selected English Teacher

अंग्रेजी के 104 चयनितों को जिले आवंटित

बीकानेर. रीट भर्ती-2016 (संशोधित) लेवल द्वितीय अनिवार्य अंग्रेजी में चयनित 104 अभ्यर्थियों को जिले आवंटित कर दिए गए हैं। इसके लिए रविवार को देर शाम प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सूची जारी की। इससे अनिवार्य अंग्रेजी स्नातक उत्तीर्ण इन अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति की उम्मीद बंधी है। पिछले डेढ़ साल से संघर्षरत इन अभ्यर्थियों को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनंू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, उदयपुर जिलों का आवंटन किया गया है।
तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल द्वितीय अंग्रेजी के पद पर नियुक्ति के लिए निर्धारित योग्यताओं के साथ स्नातक में अंग्रेजी वैकल्पिक विषय होना अनिवार्य है। दस्तावेज सत्यापन के समय जिन अभ्यर्थियों के स्नातक के तीनों वर्षों में अंग्रेजी वैकल्पिक विषय नहीं रहा, उनको अपात्र घोषित किया गया। हाईकोर्ट की सिंगल व डबल बेंच ने गत वर्ष ही इन अभ्यर्थियों को पात्र करार दिया था। इसकी अनुपालना में शिक्षा विभाग ने 26 फ़ रवरी को अभ्यर्थियों की तुरंत नियुक्ति के आदेश निदेशालय को दिए। इसके बाद से पात्र अभ्यर्थी पिछले तीन महीने से निदेशालय के चक्कर लगा रहे थे। राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-२०१६ (संशोधित) लेवल द्वितीय अंग्रेजी गैर अनुसूचित क्षेत्र के पदों के लिए ११ सितंबर २०१७ को विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन पत्रों से संबंधित डाटा अभ्यर्थियों की ओर से भरे गए। शिक्षक भर्ती-२०१६ (संशोधित) के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल द्वितीय अंग्रेजी के विज्ञापित पदों के विरुद्ध चयनित कर जिले आवंटित किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो