scriptअफीम तस्करी के लिए लूटी थी कार, 5 जने गिरफ्तार | 5 people arrested for opium smuggling | Patrika News

अफीम तस्करी के लिए लूटी थी कार, 5 जने गिरफ्तार

locationबीकानेरPublished: Oct 27, 2018 01:53:33 am

बीकानेर. 13 दिन पहले श्रीडूंगरगढ़ के एक व्यक्ति से कार लूट के मामले में पुलिस ने पांच जनों गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली है। आरोपितों में एक नागौर और चार पंजाब के अमृतसर निवासी हैं।

5 people arrested for opium smuggling

अफीम तस्करी के लिए लूटी थी कार, 5 जने गिरफ्तार

बीकानेर. 13 दिन पहले श्रीडूंगरगढ़ के एक व्यक्ति से कार लूट के मामले में पुलिस ने पांच जनों गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली है। आरोपितों में एक नागौर और चार पंजाब के अमृतसर निवासी हैं।
पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि नागौर जिले के दियावड़ी निवासी कनीराम, पंजाब के अमृतसर निवासी नवदीप सिंह, विक्की, कुजदीप सिंह, गुरुसेवक को गिरफ्तार किया हैं। पंजाब से उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व उनकी टीम शुक्रवार को आरोपितों को बीकानेर लाई। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया गया, जहां उनकी शिनाख्त परेड़ कराई जाएगी।
ऐसे बनाई योजना
सीआइ प्रदीप चारण ने बताया कि कनीराम पहले अमृतसर में सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करता था। वहां नवदीपसिंह, विक्की, कुजदीपसिंह व गुरुसेवक से दोस्ती हो गई। सभी ने अफीम तस्करी की योजना बनाई। अफीम खरीद के लिए बाइक व अन्य सामान गिरवी रखकर रुपए एकत्र कर नागौर आ गए। यहां तस्करी के लिए गाड़ी की जरूरत पड़ी, तो श्रीडूंगरगढ़ से कार किराए पर ली। जयपुर बाइपास पर कार लूट की साजिश रची। वे कार लूटकर नागौर की तरफ भागे और नागौर में कार लावारिस छोड़ पंजाब चले गए।

यह था मामला
13 अक्टूबर की रात श्रीडूंगरगढ़ निवासी खालिद की कार 5 व्यक्ति किराए पर ले गए। कार में दो साथी श्रीडूंगरगढ़ चौराहे और तीन सेसोमूं स्कूल के पास से सवार हुए। बीकानेर में जयपुर बाइपास के पास उन्होंने चालक से मारपीट की। आरोपितों ने चालक की आंखों में मिर्ची डाल झाडिय़ों में घसीट ले गए, हाथ-पैर बांध पटक गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो