scriptBijnor: घर में घुसा 12 फीट लंबा अजगर तो दिखा ऐसा नजारा- देखें वीडियो | 12 feet python enter in bijnor villagers home | Patrika News

Bijnor: घर में घुसा 12 फीट लंबा अजगर तो दिखा ऐसा नजारा- देखें वीडियो

locationबिजनोरPublished: Sep 28, 2019 03:06:40 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

रेहड़ क्षेत्र के गांव कल्लूवाला के एक घर में घुस गया अजगर
ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर पकड़ा अजगर को
अजगर को पकड़कर अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया

vlcsnap-2019-09-28-14h45m34s132.png
बिजनौर। रेहड़ थाना क्षेत्र के कल्लुवाला में शनिवार को एक ग्रामीण के घर में अजगर निकल आया। इससें परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। परिवार सहित ग्रामीणों ने किसी तरीके से वन विभाग की टीम के साथ मिलकर अजगर को पकड़कर एक बोरे में डाला। इस दौरान क्षेत्र में काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को पकड़कर अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में छुड़वा दिया है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: इतना विशालकाय अजगर नहीं देखा होगा, देखें कैसे पकड़ा गया

परिवार के लोगों मे फैली दहशत

बिजनौर के रेहड़ क्षेत्र के गांव कल्लूवाला निवासी कुंदन सिंह के घर में शनिवार सुबह एक अजगर घुस गया। अजगर को देखकर परिवार के लोगों मे दहशत फैल गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने अजगर को पकड़कर एक बोरे में डाला। अजगर का वजन 35 किलो व लंबाई 12 फीट निकली। फिलहाल ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को अमानगढ़ रेंज के कंर्पाटमेंट 9 में छोड़ दिया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो