scriptओडिशा में हो रही भीषण बारिश, 8 की मौत, यह ट्रेनें हुईं रद्द | Rain In Odisha: 8 Died In Odisha, See Canceled Trains Status | Patrika News

ओडिशा में हो रही भीषण बारिश, 8 की मौत, यह ट्रेनें हुईं रद्द

locationभुवनेश्वरPublished: Aug 13, 2019 07:29:22 pm

Submitted by:

Prateek

Rain In Odisha: ओडिशा में भारी बारिश ( Odisha Weather ) के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं, यहां देखें कौनसी ट्रेनें हुईं हैं ( Indian Railway Trains Status ) बाधित, कहीं आपका सफर न प्रभावित हो जाएं…

Rain In Odisha

ओडिशा में हो रही भीषण बारिश, 8 की मौत, यह ट्रेनें हुईं रद्द

(भुवनेश्वर,महेश शर्मा): भीषण बरसात ने ओडिशा में जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। भीषण बारिश बाढ़ के चलते बीते दो हफ्तों में आठ लोगों की मौत की हो गई है वहीं दो लोग लापता हैं। ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।


राज्य में कहां हुई कितनी बारिश

 

Rain In Odisha

विशेष राहत आयुक्त विष्णुपद सेठी ने मीडिया को बताया कि बीते 24 घंटे में 100 मिमी. औसतन बारिश रही। सेठी के अनुसार कालाहांडी का कार्लामुंडा ब्लॉक में सबसे ज्यादा 608 मिमी. बारिश हुई। मंगलवार सुबह बलंगीर जिले में मूसलाधार बारिश हुई। यहां पर 226.3 मिमी. और बौद्ध में 169.7 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। सोनपुर में 139.9 मिमी.कंधमाल में 125 मिमी. बारिश रिकार्ड दर्ज की गई। कालाहांडी और बलंगीर जिले के दो ब्लॉकों में 400 मिमी.से ज्यादा बारिश हुई है। वहीं इन्हीं जिलों के चार ब्लॉकों में 300 मिमी. वर्षा हुई। पश्चिम ओडिशा के कुल 40 ब्लॉकों में 200 मिमी. तक बारिश हुई।


बढ़ रहा हीराकुद बांध का जलस्तर

Rain In Odisha

बौद्ध, कालाहांडी, बलंगीर, नवरंगपुर, कोरापुट, रायगढ़ा और कंधमाल में सात ओड्राफ (ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स) और फायर सर्विस के जवान तैनात किए गए हैं। दो दिनों से लगातार बारिश से अधिकतर जिले जलमग्न हैं। हीराकुद बांध जलस्तर 618 फुट पहुंच गया है। इसकी सीमा 630 फुट तक है। वर्तमान में प्रति सेकेंड 80,481 क्यूसेक पानी बांध में आ रहा है। वहीं 18,519 क्यूसेक पानी प्रतिसेकेंड बांध से छोड़ा जा रहा है।

यह ट्रेनें हुईं रद्द

Rain In Odisha

राज्य के कई क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक जलमग्न हैं। देवगांव रोड बरगढ़, लोजिंगा-बलंगीर और बरपाली, डुंगरीपाली स्टेशन पर गाड़ियां जस की तस खड़ी हैं। राउरकेला-जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। संबलपुर और तीतलागढ़ तक ट्रैक पर पानी भरा है। इसके अतिरिक्त संबलपुर-रायगढ़ा-संबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस बरपाली से रायगढ़ा दोनों ओर आंशिक रूप से रद्द कर दी गई है। भुवनेश्वर-बलंगीर-भुवनेश्वर सिटी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है। बिलासपुर-तीतलागढ़ वाया संबलपुर, हावड़ा जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस संबलपुर से रायगढ़ा के बीच रद्द रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो